सीरियल के ‘राम’ से सांसद बने अरुण गोविल ने ‘जय श्री राम’ बोलकर दी ईद की बधाई!

बीजेपी के फायरब्रांड नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने लिखा, " ईद-उल-फ़ितर की हार्दिक बधाई! चारों ओर शांति और समृद्धि हो. दया और भाईचारे के गुण हमेशा कायम रहे."
Arun Govil

बीजेपी सांसद अरुण गोविल

Eid Ul Fitr 2025: ईद-उल-फित्र का त्योहार आज पूरे देश में खुशी-खुशी मनाया जा रहा है. लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह में खास इंतजाम किए गए हैं, ताकि महिलाएं भी नमाज अदा कर सकें. वहीं, वाराणसी में जामा मस्जिद में इतनी ज्यादा लोग पहुंचे कि सभी को अंदर नमाज अदा करने के लिए जगह नहीं मिल पाई. इसके बाद कुछ लोग सीढ़ियों पर भी नमाज पढ़ने लगे.

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी ईद की बधाई

इस खास मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “ईद का त्योहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए. आपके सभी प्रयासों में खुशी और सफलता मिले. ईद मुबारक!”

अरुण गोविल ने खास अंदाज में दी मुबारकबाद

हालांकि, इस बीच मेरठ से सांसद और रामायण सीरियल के ‘राम’ अरुण गोविल ने खास अंदाज में ईद की बधाई दी. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “ईद उल-फित्र के अवसर पर सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. यह त्योहार आप सभी के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य, खुशियां और समृद्धि लेकर आए और हम सभी के बीच एकता और भाईचारे की भावना को और मजबूत करे. जय श्री राम!

वहीं, बीजेपी के फायरब्रांड नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने लिखा, ” ईद-उल-फ़ितर की हार्दिक बधाई! चारों ओर शांति और समृद्धि हो. दया और भाईचारे के गुण हमेशा कायम रहे.”

बीजेपी के और भी कई नेता ने ईद की बधाई दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भी ईद के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं और 2025 में ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान की शुरुआत के साथ मुस्लिम समुदाय के प्रति सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की है. यह अभियान 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों को ईद किट वितरित करने के लिए शुरू किया गया था.

यह भी पढ़ें: क्या फेमस यूट्यूबर मृदुल की लैंबोर्गिनी कार से कुचले गए मजदूर? अब पूछताछ की तैयारी में नोएडा पुलिस

ज़रूर पढ़ें