Bihar MLC Election 2024: बिहार में 11 एमएलसी सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान, CM नीतीश की सीट भी शामिल
Bihar MLC Election 2024: बिहार में जनवरी के आखिरी हफ्ते में शुरू हुई सियासी उठापटक 28 जनवरी को खत्म हुई. नीतीश कुमार ने लोक चुनाव से ठीक पहले विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ गठबंधन को बड़ा झटका देते हुए भारतीय जनता पार्टी(BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) में शामिल हो गए. जनता दल-यूनाइटेड के राष्ट्रीय जनता दल(RJD) और कांग्रेस का साथ छोड़ने के बाद बिहार में सियासी समीकरण बदल गए हैं. जहां एक ओर बिहार में राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव से पहले सियासी समीकरण साधने में जुटी हैं, वहीं चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद को लेकर बड़ा ऐलान किया. शुक्रवार, 23 फरवरी को चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव की घोषणा की. इसके बाद बिहार में सियासी कवायद तेज हो गई है.
CM नीतीश का भी कार्यकाल हो रहा खत्म
शुक्रवार, 23 फरवरी को निर्वाचन आयोग ने बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव की घोषणा की. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए 4 मार्च को अधिसूचना जारी होगी. उम्मीदवरों के लिए 11 मार्च नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि होगी. 14 मार्च तक उम्मीदवारों के अपने नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख है. वहीं विधान परिषद की 11 सीटों के लिए 21 मार्च को मतदान होगा. 21 मार्च की शाम से ही मतगणना शुरू होगी, 23 मार्च तक पूरी करनी होगी. बता दें कि विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, शाहनवाज हुसैन और संतोष सुमन समेत 11 सदस्यों का कार्यकाल दो महीने बाद 5 मई 2024 को खत्म हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: हाजीपुर लोकसभा सीट पर चाचा-भतीजा में रार बरकरार! आखिर कौन होगा इस सीट से उम्मीदवार?
11 MLC जिनका कार्यकाल 5 मई को हो रहा खत्म
- सीएम नीतीश कुमार, JDU
- रामेश्वर महतो, JDU
- संजय झा, JDU
- खालिद अनवर, JDU
- मंगल पांडेय, BJP
- शाहनवाज हुसैन, BJP
- संजय पासवान, BJP
- राबड़ी देवी, RJD
- रामचंद्र पूर्वे, RJD
- संतोष सुमन, HAM
- प्रेम चंद्र मिश्रा, CONGRESS