महाराष्ट्र में महायुति की ‘आंधी’, झारखंड में हेमंत सोरेन ने दिखाया दम, 6 महीने में ही जनता ने क्यों लिया यूटर्न?
Election Result LIVE: महाराष्ट्र में महायुति की आंधी तो झारखंड में हेमंत सोरेन का जादू चला है. महाराष्ट्र में महायुति की ऐसी आंधी आई कि महाविकास अघाड़ी कहीं नहीं टिक पाया और चारों खाने चित हो गया. वहीं, झारखंड में हेमंत सोरेन ने एनडीए को इंडिया गठबंधन का दमखम दिखा दिया. महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 81 सीटों समेत उपचुनाव की 48 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. महाराष्ट्र में महायुति अभी 230 से अधिक सीट पर लीड कर रहा है. वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन ने बाजी मार ली है. बता दें कि दोनों ही राज्यों में 6 महीने के भीतर ही जनता ने बड़ा यूटर्न ले लिया है. झारखंड में जहां 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बढ़त मिली थी. वहीं अब यहां हेमंत सोरेन गठबंधन ने जीत हासिल कर लिया है. यही हाल महाराष्ट्र का भी रहा. यहां पर 2024 के लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को बढ़त मिली थी. अब विधानसभा के चुनाव में यहां महाविकास अघाड़ी बुरी तरह पिछड़ गई है. सवाल उठ रहा है कि आखिर 6 महीने के भीतर ही जनता ने यूटर्न कैसे ले लिया?