Electoral Bond: इन फेज में बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस को मिला ज्यादा पैसा, ये रहे आंकड़े
Electoral Bond: चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड्स का डेटा अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. आकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा चंदा बीजेपी को मिला है. हालांकि, चंदा के मामले में कई राज्यों में कांग्रेस बीजेपी पर भारी पड़ी है. अप्रैल 2019 के बाद से बीजेपी को कुल चुनावी चंदे का 47 फीसदी यानी 6060 हजार करोड़ रुपए मिला है. जबकि कांग्रेस को 1422 हजार करोड़ रुपए का चुनावी चंदा मिला है. फेज 9 और 30 के बीच बीजेपी ने कुल 42.7% इलेक्टोरल बॉन्ड्स भुनाए. जबकि कांग्रेस ने 9.1% भुनाए. हालांकि, कुछ चरणों में कांग्रेस हावी रही. जिन इलाकों में कांग्रेस उम्मीदवारों के जीतने का चांस ज्यादा हैं, वहां पार्टी को खूब चंदा मिला है.
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2021 और जुलाई 2021 के चरण 15 और 17 में बीजेपी की तुलना में कांग्रेस को ज्यादा चंदा मिला. ये चरण तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल जैसे राज्यों के विधानसभा चुनावों से मेल खाते हैं, जहां कांग्रेस की स्थिति मजबूत है. चरण 15 में कांग्रेस ने बीजेपी के 1.5 करोड़ के मुकाबले 7.1 करोड़ रुपये भुनाए. जबकि चरण 17 में उसने बीजेपी के 18 करोड़ के मुकाबले 24.7 करोड़ के बांड भुनाए.
‘विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस मालामाल’
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अक्टूबर 2023 के आसपास कांग्रेस को सबसे ज्यादा इलेक्टोरल बॉन्ड्स मिले हैं. इस समय के दौरान कांग्रेस को बीजेपी के 359 करोड़ के मुकाबले 401.9 करोड़ रुपये मिले. गौरतलब है कि उस अवधि में छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और मिजोरम में विधानसभास का चुनाव हो रहे थे. इन राज्यों में पार्टी या तो सत्ता में थी या कांग्रेस की वापसी दावा किया जा रहा था.
‘कर्नाटक से बीजेपी को मिला ज्यादा पैसे’
चुनावी बॉन्ड के आंकड़ों के मुताबिक, एक चरण के दौरान कर्नाटक में कांग्रेस ने दूसरी बार सबसे ज्यादा इलेक्टोरल बॉन्ड्स हासिल किए. अप्रैल 2023 यानी कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को चंदे के रूप में 190.6 करोड़ रुपए मिले. लेकिन, यहां बीजेपी भारी पड़ी और उसने उसी चरण में 334 करोड़ मिले. एक और छोटा चरण में कांग्रेस ने बीजेपी को पीछे किए. जुलाई 2022 में कांग्रेस ने बीजेपी के 12.5 करोड़ के मुकाबले 57.5 करोड़ रुपये भुनाए.
‘2019 लोकसभा चुनाव में बढ़ी बीजेपी की आमदनी’
2019 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को सबसे अधिक इलेक्टोरल बॉन्ड्स प्राप्त हुए. चरण 9 में अप्रैल 2019 में कांग्रेस के 118 करोड़ के मुकाबले बीजेपी ने 1064 करोड़ रुपये भुनाए. बीजेपी ने उस चरण के दौरान कांग्रेस के 50 करोड़ के मुकाबले अगले महीने 707 करोड़ के बांड भुनाए. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जारी किए गए डेटा में सिर्फ 12 अप्रैल 2019 से बेचे गए और भुनाए गए चुनावी बॉन्ड की जानकारी शामिल है.