सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष एकजुट, राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

Jagdeep Dhankhar: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आम आदमी पार्टी दिल्ली में चुनाव अपने दम पर लड़ेगी. कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोई संभावना नहीं है.'
Vice-President Jagdeep Dhankhar

राज्यसभा

LIVE: राजयसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर INDIA ब्लॉक ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- सभापति राज्यसभा में स्कूल के हेडमास्टर की तरह व्यवहार करते हैं. विपक्ष का सांसद 5 मिनट भाषण दे तो वे उस पर 10 मिनट तक टिप्पणी करते हैं. सभापति सदन के अंदर प्रतिपक्ष के नेताओं को अपने विरोधी के तौर पर देखते हैं. राजयसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

शाीतकालीन सत्र के 12वें दिन संसद परिसर में विपक्षी सांसदों ने अनोखा प्रदर्शन किया. विपक्षी सांसदों ने NDA सांसदों को तिरंगा और फूल को दिए. वहीं, राज्यसभा में सभापति के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव पर हंगामा हुआ.

राजयसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्षी सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया है कि सभापति धनखड़ पक्षपातपूर्ण तरीके से सदन का संचालन करते हैं. इस अविश्वास प्रस्ताव वाले नोटिस में कांग्रेस, TMC, AAP, SP, DMK, CPI, CPI-M और RJD समेत 60 सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं.

इधर, आज सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े एक मामले की सुनवाई होगी. जिसमें आरोपी मनीष सिसोदिया अपनी जमानत शर्तों में ढील देने की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सोमवार को कहा था कि वह आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया की उन याचिकाओं पर 11 दिसंबर को सुनवाई करेगा.

ज़रूर पढ़ें