ग्रेटर नोएडा में अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में लगी भीषण आग, छात्राओं ने कूदकर बचाई जान! देखिए VIDEO

स्थानीय लोगों ने सीढ़ी लगाकर उनकी मदद की, लेकिन कूदते समय एक छात्रा गिर गई. सौभाग्य से, उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह सुरक्षित बच निकली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Greater Noida Fire

Greater Noida Fire: गुरुवार शाम को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 इलाके में स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. हॉस्टल में लगे एसी के ब्लास्ट के बाद अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

हादसे के समय हॉस्टल में कुछ छात्राएं मौजूद थीं, लेकिन जैसे ही आग की लपटें उठने लगीं, लड़कियों ने तुरंत अपनी जान बचाने के लिए बचाव के प्रयास शुरू कर दिए. कई छात्राएं खिड़कियों से कूदकर बाहर निकलने में कामयाब हुईं. लेकिन, यह मंजर इतना भयावह था कि आग के बीच में फंसी हुई दो छात्राएं दूसरी मंजिल से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करती दिखाई दीं.

स्थानीय लोगों ने सीढ़ी लगाकर उनकी मदद की, लेकिन कूदते समय एक छात्रा गिर गई. सौभाग्य से, उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह सुरक्षित बच निकली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

फायर ब्रिगेड की तत्परता

आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया, “हमें शाम करीब 5 बजे सूचना मिली थी कि अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में आग लगी है. हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हमारी एफएसओ भी घटनास्थल पर मौजूद थे. घटनास्थल पर किसी के फंसे होने की सूचना मिली, लेकिन हमारी टीम के पहुंचने से पहले ही सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल चुके थे. इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.”

यह भी पढ़ें: दुष्कर्म मामले में पादरी बजिंदर सिंह को मोहाली कोर्ट ने माना दोषी, 1 अप्रैल को होगा सजा का ऐलान

हॉस्टल की छात्राओं का साहस

यहां की छात्राएं सचमुच बहादुरी की मिसाल पेश कर रही हैं. आग के फैलते ही उन्होंने खुद को बचाने के लिए अदम्य साहस दिखाया. कुछ छात्राओं ने तो खिड़कियों से कूदने का जोखिम उठाया और अपनी जान बचाई.

इस हादसे ने राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी है. समाजवादी पार्टी ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी और एक वीडियो शेयर करते हुए भाजपा सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने दावा किया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय रहते मौके पर नहीं पहुंचीं और छात्राओं को अपनी जान बचाने के लिए खुद ही संघर्ष करना पड़ा. सपा ने अपनी पोस्ट में लिखा, “क्या यूपी को यही पहचान दिला रहे हैं मुख्यमंत्री? सेवाओं की बदहाली में प्रदेश निरंतर सबसे आगे.”

ज़रूर पढ़ें