बेकाबू कार का कहर! 120KM की रफ्तार से दौड़ा रहे थे गाड़ी, बेटी के लिए रंग लाने गई मां की मौत

Gujarat News: गुजरात के वडोदरा में होली की रात नशे में धुत युवक ने 120KM की स्पीड से कार दौड़ाई और चार लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में अपनी बेटी के लिए होली का रंग लेने गई मां की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग घायल हैं.
vadodara_car_accident

वडोदरा कार एक्सीडेंट

Gujarat Vadodara Road Accident: गुजरात के वडोदरा शहर में होलिका दहन की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. बेकाबू तेज रफ्तार कार की चपेट में चार लोग आ गए. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, पूरी घटना CCTV में कैद हो गई, जिसके आधार पर शराब के नशे में धुत आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बेकाबू कार का कहर

जानकारी के मुताबिक घटना वडोदरा के आम्रपाली कॉम्पेक्स के पास की है. गुरुवार रात करीब 12.30 बजे करेलीबाग इलाके में नशे में धुत युवक ने चार लोगों को तेज रफ्तार कार से टक्कर मार दी.

CCTV फुटेज आया सामने

यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है. इसमें युवक काले रंग की टी-शर्ट में कार से बाहर निकलते हुए नजर आ रहा है. इसके बाद वह हवा में अपने हाथ उछालते हुए ‘एक और राउंड’ चिल्लाता और कुछ देर बाद ‘ओम नमः शिवाय’ का जाप करने लगता है. इस दौरान एक और युवक कार से बाहर निकलता है और मौके से भाग जाता है.

1 की मौत, 3 घायल

जानकारी के मुताबित दो स्कूटी पर चार लोग होली की शॉपिंग कर के लौट रहे थे. इस दौरान नशे में धुत आरोपी ने दोनों गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में हेमालीबेन पटेल की मौत हो गई, जो अपनी बेटी के लिए रंग लेने निकली थी. वहीं, 12 साल की जैनी और निशाबेन घायल हुए हैं. एक और घायल शख्स की पहचान नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें- Rajkot: होली के दिन बड़ा हादसा, बिल्डिंग में आग लगने से 3 की मौत

लॉ का स्टूटडेंट है आरोपी

आरोपी युवक की उम्र 20 साल बताई जा रही है, जो लॉ का स्टूडेंट है. घटना के वक्त वह बुरी तरह नशे में धुत था. घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कार चालक को गिरफ्तार भी कर लिया है. जानकारी के मुताबिक युवक करीब 120 KM की स्पीड से गाड़ी चला रहा था.

ज़रूर पढ़ें