यूपी के विधायक जी ने विधानसभा में ही थूक दिया गुटखा, फिर स्पीकर ने जो किया…

यूपी विधानसभा में विधायक ने थूक दिया
UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को एक ऐसा ड्रामा हुआ कि हर किसी की जुबां पर बस यही सवाल था -क्या ये सच है? हां, आपने सही पढ़ा! विधानसभा में गुटखा खाकर एक विधायक ने ऐसा कुछ किया, जो न सिर्फ बाकी विधायकों बल्कि अध्यक्ष को भी हैरान कर गया.
विधानसभा में गुटखा का तड़का!
मंगलवार को जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी विधायकों से अपील की कि सदन की गरिमा बनाए रखें. लेकिन तभी उन्होंने एक बहुत ही दिलचस्प बात कही. उन्होंने कहा कि किसी एक विधायक ने विधानसभा हॉल में गुटखा खाकर थूक दिया है! यह खबर सुनते ही सबकी नजरें एक दूसरे पर टिक गईं कि आखिर वह विधायक कौन हो सकता है?
अध्यक्ष की सीधी बात
अध्यक्ष महाना ने एकदम से कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने कहा, “यह हमारी विधानसभा है, और ये गंदगी बिल्कुल नहीं चलेगी!” उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन जो यह कृत्य कर रहा था, उसे खुलेआम चुनौती दी कि वह खुद आकर यह बताए कि उसने ऐसा क्यों किया?
अध्यक्ष महाना ने आगे कहा, “यह सिर्फ हमारे सदन की बात नहीं है, यह उत्तर प्रदेश की जनता की भी बात है. 25 करोड़ लोग हमें देख रहे हैं और हमें सम्मान देना है, न कि ऐसा गंदा उदाहरण पेश करना!”
यह भी पढ़ें: “विवादित ढांचा है संभल का जामा मस्जिद…”, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश में लिखवाया, 10 मार्च को होगी अगली सुनवाई
हमें सदन का सम्मान बनाए रखना है: अध्यक्ष
अध्यक्ष महाना ने सिर्फ फटकार नहीं लगाई, बल्कि सबको एक और अहम सलाह दी. उन्होंने कहा, “अगर कोई सदस्य ऐसा करता दिखे, तो उसे रोकना हमारी जिम्मेदारी है. हमें सदन का सम्मान बनाए रखना है, और यह हम सबका काम है!” यहां तक कि उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह सदस्य खुद सामने नहीं आएगा, तो वह उसे बुलवाएंगे और उसका नाम सामने लाएंगे.