कहीं मकान गिरे कहीं घुटनों तक पानी… बारिश नहीं आफत बन बरस रहे बादल, राष्ट्रीय राजधानी का बेड़ागर्क
Delhi Rain: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बुधवार शाम से देर रात तक भारी बारिश हुई. बारिश की वजह से उमस भरे मौसम से राहत तो मिली, लेकिन कई जगहों पर जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने राजधानी के अधिकांश इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया. आलम यह कि ओल्ड राजेंद्र नगर में बारिश से कई इलाकों पानी भर गया है. राव कोचिंग के पास खाली जमीन पर भी पानी भर गया है. यह वही इलाका है जहां पिछले दिनों बेसमेंट में पानी भर जाने की वजह से 3 छात्रों की मौत हो गई थी. दिल्ली के कई इलाकों में तो पानी घुटनों तक पहुंच रहा है. वहीं बारिश के चलते दिल्ली में 3 मकान गिर गए हैं.
बारिश ने फिर खोल दी दिल्ली की पोल, जिस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबकर हुई थी 3 बच्चों की मौत, उस जगह का मंजर देख हैरान हो जाएंगे आप, पानी में सड़क ढूंढ़ रहे हैं लोग… विस्तार न्यूज का ग्राउंड जीरो से रियलिटी चेक देख लीजिए@amrit2tweet @ipathak25#Delhi #OldRajinderNagar… pic.twitter.com/X9w6emnX56
— Vistaar News (@VistaarNews) July 31, 2024
Delhi Coaching Incident | दिल्ली में जिस कोचिंग में 3 लोगों की बारिश के पानी में डूबने से जान चली गई थी वहां बारिश के बाद फिर से भरा पानी, आसपास के कोचिंग सेंटर्स में घुसा पानी. ऐसे कोचिंग सेंटर्स में कैसे पढे बच्चे?#Delhi #OldRajinderNagar #CoachingCentre #HeavyRainFall… pic.twitter.com/yT5Iir0vRi
— Vistaar News (@VistaarNews) July 31, 2024
दरियागंज में ढह गई हैप्पी स्कूल की दीवार
दिल्ली में बारिश की तबाही ने एक और खौफनाक मंजर पेश किया है. खबर है कि पुरानी दिल्ली के दरियागंज में हैप्पी स्कूल की दीवार ढह गई. इसकी वजह से कई वाहन क्षतिग्रस्त हैं. उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी थाना इलाके में एक मकान अचानक भर भर कर गिर गया. इस हादसे की सूचना फायर कंट्रोल रूम को आज रात 9 बजे के आसपास मिली. यह हादसा सब्जी मंडी के घंटाघर के पास रॉबिन सिनेमा के पास हुआ है.
दरियागंज के हैप्पी स्कूल की दीवार गिरी#DelhiRains pic.twitter.com/h7y5wFVzQ0
— Jalaj Kumar Mishra (@_jalajmishra) July 31, 2024
ग्राउंड जीरो पर पहुंचे दुर्गेश पाठक
दिल्ली में हुई बारिश से ओल्ड राजेंद्र नगर में एक बार फिर पानी भरने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक दु्र्गेश पाठक खुद मोर्चे पर डटे हुए हैं और घुटनों से ऊपर भरे पानी में ओल्ड राजेंद्र नगर की सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने दुर्गेश पाठक का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. आम आदमी पार्टी ने कहा, ‘AAP विधायक दुर्गेश पाठक राजेंद्र नगर में खुद ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं. वह पानी निकासी की अपने सामने व्यवस्था करवा रहे हैं. AAP सरकार अलर्ट मोड पर है.”
दिल्ली में भारी बारिश 🚨
AAP विधायक @ipathak25 राजेंद्र नगर में खुद GROUND ZERO पर मौजूद। पानी निकासी की अपने सामने करवा रहे हैं व्यवस्था। ALERT MODE पर AAP सरकार। pic.twitter.com/BS2i77NWje
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) July 31, 2024
दिल्ली-NCR में रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग (IMD) ने कहा, “दिल्ली के चारों तरफ से बादल छा गए हैं. अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली में कहीं-कहीं तीव्र से बहुत अधिक बारिश होने की संभावना है.” इससे पहले भी मौसम विभाग ने उत्तरी दिल्ली, मध्य दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और एनसीआर के अन्य हिस्सों में मध्यम बारिश और गरज की भविष्यवाणी की थी. मौसम विभाग ने सलाह दी है कि बारिश के कारण सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं. यातायात बाधित हो सकता है और निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है.
आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 5 अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अगले 4-5 दिनों में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश होने की संभावना है.