उत्तराखंड में हेलिकॉप्टर क्रैश, काल के गाल में समाए 5 श्रद्धालु

पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे की वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी या पायलट की गलती की आशंका जताई जा रही है.
Helicopter Crash in Uttarakhand

हादसे के बाद की तस्वीर

Helicopter Crash in Uttarakhand: उत्तराखंड के उत्तरकाशी के गंगनानी इलाके में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. गंगोत्री की पवित्र यात्रा पर निकला एक प्राइवेट हेलिकॉप्टर सुबह 9 बजे के आसपास क्रैश हो गया. इस त्रासदी ने पांच जिंदगियों को छीन लिया, जबकि दो लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.

क्या हुआ?

सुबह का वक्त, आसमान साफ, और गंगोत्री की ओर उड़ान भरता एक प्राइवेट हेलिकॉप्टर. इस हेलिकॉप्टर में सात लोग सवार थे, जो शायद गंगोत्री के दर्शन का सपना लिए निकले थे. लेकिन काल को कुछ और ही मंजूर था. गंगनानी के पास अचानक हेलिकॉप्टर अनियंत्रित हो गया और धड़ाम से ज़मीन पर आ गिरा. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेज धमाके की आवाज़ से पूरा इलाका थर्रा उठा. जब लोग मौके पर पहुंचे, तो हेलिकॉप्टर मलबे के ढेर में बदल चुका था.

पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे की वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी या पायलट की गलती की आशंका जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़, IED विस्फोट में 3 पुलिसकर्मी शहीद

बचाव का महा-ऑपरेशन

हादसे की खबर फैलते ही प्रशासन हरकत में आ गया. गढ़वाल के डिविजनल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने तुरंत पुष्टि की और राहत कार्य शुरू करवाए. सेना, पुलिस, आपदा प्रबंधन की टीमें, एंबुलेंस, और रेवेन्यू विभाग के कर्मचारी तेजी से मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आए. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है. हेलिकॉप्टर किस कंपनी का था, और इसमें सवार लोग कौन थे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

फिलहाल, राहत और बचाव कार्य जोरों पर हैं. प्रशासन ने हादसे की हाई-लेवल जांच के आदेश दे दिए हैं. गंगोत्री जाने वाले रास्तों पर भीड़ बढ़ने से ट्रैफिक को नियंत्रित किया जा रहा है. घायलों के इलाज के लिए मेडिकल टीमें दिन-रात जुटी हैं.

ज़रूर पढ़ें