“इस जन्म में तो माफी नहीं मांगूंगा…”, राणा सांगा को लेकर फिर बोले सपा सांसद रामजीलाल सुमन, सभापति से की सुरक्षा बढ़ाने की अपील
सपा सांसद का विवादित बयान
Ramji Lal Suman: उत्तर प्रदेश में सियासी पारा इस वक्त काफी गरमाया हुआ है. समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा पर दिए अपने विवादित बयान पर माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि इतिहास को नकारा नहीं जा सकता, और यही बयान अब राज्य की राजनीति में नया तूफान ले आया है.
“मैं माफी नहीं मांगूंगा”
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने गुरुवार को यह कहकर एक और विवाद को जन्म दिया कि इस जन्म में मैं माफी नहीं मांगूंगा, मुझे अगले जन्म का क्या पता! दरअसल, पिछले दिनों सपा सांसद ने राणा सांगा पर एक टिप्पणी करते हुए यह कहा था कि राणा सांगा ने बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बुलाया था. उनका यह बयान विवादों के घेरे में आ गया और करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उनके घर पर हमला कर दिया.
सुमन ने कहा, “सच को स्वीकार करना चाहिए. बाबर को राणा सांगा ने खुद आमंत्रित किया था, क्योंकि उन्हें गलतफहमी थी कि बाबर लौट जाएगा और वे पुनः शासन करेंगे.” इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि राणा सांगा और बाबर के बीच लड़ाई इतिहास का हिस्सा है, और इस तथ्य को नकारा नहीं जा सकता.
परिवार को नुकसान पहुंचाना था हमलावरों का मकसद- सुमन
सुमन ने हमले के बाद बयान दिया कि उनके घर पर हमला करने का मुख्य उद्देश्य उनके परिवार को नुकसान पहुंचाना था. उन्होंने यह भी बताया कि सोशल मीडिया के जरिए उन्हें धमकियां दी जा रही थीं और हमलावरों ने उनके घर के शीशे तोड़े, गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया, और पूरे परिसर में तबाही मचाई. यह हमला न केवल व्यक्तिगत था, बल्कि समाज में भय फैलाने का एक प्रयास भी था.
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव के ‘दुर्गंध’ वाले बयान पर बवाल, BJP ने चौतरफा घेरा, गौसेवकों ने दी इलाज की नसीहत!
करणी सेना की प्रतिक्रिया
करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने इस बयान पर आपत्ति जताई और आरोप लगाया कि इस टिप्पणी से मुगलों के खिलाफ संघर्ष करने वाले नायकों का अपमान हुआ है. करणी सेना के प्रमुख सूरज पाल सिंह अमू ने सुमन और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से माफी की मांग की है.
आगरा पुलिस ने दर्ज की FIR
घटना के बाद आगरा पुलिस ने इस हमले पर एफआईआर दर्ज की है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी भीड़ को काबू करने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि हमलावरों ने शहर के पॉश इलाके में उत्पात मचाया. इस घटना के एक दिन बाद सपा ने प्रदेश में ईद के बाद बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने की घोषणा की है, और यह चेतावनी दी है कि अगर हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो सपा पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी.
सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा, “अगर रामजीलाल सुमन के स्थान पर उनके समाज का कोई व्यक्ति होता, तो क्या हमला होता? यह पूरी दलित बिरादरी पर हमला है.”
सुरक्षा बढ़ाने की मांग
सुमन ने राज्यसभा के सभापति से मुलाकात की और अपनी सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है. उनका कहना है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, और इस हमले से उनका डर और बढ़ गया है.