NIA की कस्टडी में कैसी है Tahawwur Rana की सुरक्षा, ये एजेंसियां रख रहीं आतंकी के सेल की निगरानी

Tahawwur Rana: अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया आतंकी तहव्वुर राणा अब NIA की 18 दिन की कस्टडी में है. उसे गुरुवार देर रात एनआईए कोर्ट के समक्ष पेश किया गया था.
Tahawwur Rana in NIA Custody

तहव्वुर राणा एनआईए की हिरासत में

Tahawwur Rana: 16 साल पहले हुए मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अब भारत लाया जा चूका है. अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया आतंकी तहव्वुर राणा अब NIA की 18 दिन की कस्टडी में है. उसे गुरुवार देर रात एनआईए कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां उसे 18 दिनों की एनआईए की कस्टडी में भेज दिया.

NIA की किस सेल में बंद है आतंकी राणा?

तहव्वुर राणा को एनआईए के दिल्ली हेडक्वार्टर में रखा गया है. राणा NIA हेडक्वाटर के CGO कॉम्प्लेक्स की एक अत्यधिक सुरक्षित सेल में रखा गया है. इस सेल को आतंकवाद से संबंधित मामलों के लिए स्पेशली डिजाइन किया गया है. इस सेल की निगरानी के लिए 24*7 टीमें मौजूद रहती हैं. इस सेल की सुरक्षा में SWAT के साथ साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी करती हैं.

सुरक्षा में जुटी एजेंसियां

तहव्वुर राणा की सुरक्षा की जिम्मेदारी NIA, दिल्ली पुलिस और अन्य केंद्रीय सुरक्षा बलों के पास है. राणा को बख्तबंद सेल में रखा गया है. इस सेल में CCTV कैमरे, मोशन सेंसर और बायोमेट्रिक लॉक है. उसकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

राणा से NIA के एसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं. राणा की 18 दिनों की कस्टडी के बाद उसे तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जा सकता है. इसके बाद जरूरत पड़ने पर उसे मुकदमे के लिए मुंबई भी ले जाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: IPL को लेकर Delhi Metro के टाइम टेबल में हुआ बदलाव, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है. वह पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर रह चुका है. वह 1997 में कनाडा चला गया था, जहां 2001 में उसे और उसकी पत्नी को कनाडा की नागरिकता मिल गई थी. वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है. इस संगठन का 26/11 मुंबई हमले में हाथ है.

ज़रूर पढ़ें