Prayagraj Murder: संगम नगरी में महापाप… महाकुंभ ले जाकर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, चौंकाने वाली है हत्या की वजह

Maha Kumbh: दिल्ली के रहने 48 साल के एक व्यक्ति ने अपनी 40 साल की पत्नी को महाकुंभ में संगमा स्नान के बहाने ले जाकर प्रयागराज में हत्या कर दी. आरोपी पति ने 18 फरवरी को पत्नी की हत्या की थी.
Crime

पत्नी को संगमा स्नान के बहाने ले जाकर प्रयागराज में कर दी हत्या

Maha Kumbh: महाकुंभ में जहां एक ओर लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं वहीं एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या इसी जगह कर दी है. दिल्ली के रहने 48 साल के एक व्यक्ति ने अपनी 40 साल की पत्नी को महाकुंभ में संगम स्नान के बहाने ले जाकर प्रयागराज में हत्या कर दी. आरोपी पति ने 18 फरवरी को पत्नी की हत्या की थी.

संगम स्नान के बहाने हत्या

पत्नी की हत्या करने वाले इस व्यक्ति की पहचान दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है. आरोपी अशोक कुमार के ऊपर हत्या और सबूतों से छेड़छाड़ करने का पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि अशोक कुमार के अपनी पत्नी के साथ अच्छे संबंध नहीं थे, क्योंकि वह उसके कथित अवैध संबंध के खिलाफ थी.

पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसी दिन संबंधित पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद वह फिर छिप गया. डीसीपी (सिटी) अभिषेक भारती ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी के साथ मंगलवार, 18 फरवरी को दिल्ली से प्रयागराज पहुंचा था. इसके बाद वह आजाद नगर, केतवाना (नई झूंसी) में एक किराए पर कमरा लेकर रह रहा था. इस दौरान उसने अपना पहचान पत्र जमा नहीं किया था. इसके बाद अगली सुबह महिला का शव बाथरूम के अंदर मिला. वहीं अशोक कुमार हत्या कर के फरार हो गया था.

सिटी डीसीपी ने बताया कि अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी ने एक साजिश की तहत दिल्ली से प्रयागराज आया था. आरोपी दिल्ली नगर निगम में सफाई कर्मचारी है. उसने अपने कुंभ दौरे और स्नान के कई वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किए हैं.

आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

पुलिस ने कहा, ‘हमें 21 फरवरी को सबूत मिले जब महिला के भाई प्रवेश कुमार और दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी उसके बेटों अश्वनी और आदर्श ने झूंसी पुलिस से संपर्क किया और कपड़ों और फोटो की मदद से उसकी पहचान की. उन्होंने शव की पहचान मीनाक्षी के रूप में की. जब पुलिस ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की तो उन्हें दंपति के बीच कड़वे संबंधों के बारे में पता चला.”

यह भी पढ़ें: जमानत पर जेल से बाहर आया आसाराम अचानक आश्रम से गायब! एक दिन पहले प्रवचन का वीडियो हुआ था वायरल

इसके बाद झूंसी के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और प्रयागराज पुलिस की सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार करने में कामयाब रही. बाद में उसने खून से लथपथ कपड़े और चाकू को मेला क्षेत्र में कूड़ेदान में फेंक दिया और फरार हो गया. अधिकारी ने बताया कि आरोपी पिछले तीन महीने से अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रच रहा था.

ज़रूर पढ़ें