भारत-पाकिस्तान का सफल समुद्री ऑपरेशन, ICG और Pak MSA ने डूब रहे 12 नाविकों की बचाई जान

यह ऑपरेशन ना सिर्फ एक संयुक्त बचाव मिशन था, बल्कि यह एक शानदार उदाहरण भी था कि जब दो देश एक साथ काम करते हैं तो किसी भी संकट का हल निकाला जा सकता है.
India-PAK Joint Rescue Operation

बचाव अभियान चलाते ICG

India-PAK Joint Rescue Operation: चार दिसंबर 2024 को उत्तर अरब सागर में एक बड़ा समुद्री हादसा हुआ. दरअसल, अल पिरानपिर नामक एक व्यापारी जहाज अचानक डूब गया. इस जहाज में सवार 12 भारतीय नाविकों ने अपनी जान बचाने के लिए डिंगी यानी छोटी नाव का सहारा लिया. हालांकि, वो किनारे तक पहुंचने में विफल रहे. इस बीच भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने तत्परता से कार्रवाई की, और जहाज सार्थक के जरिए इन नाविकों को सुरक्षित निकाल लिया.

Pak MSA ने की ICG की मदद

लेकिन यह बचाव अभियान केवल भारत तक सीमित नहीं था. इस मिशन में पाकिस्तान के समुद्री सुरक्षा विभाग (Pak MSA) ने भी मदद की. पाकिस्तान के विमान ने खोजी अभियान में हिस्सा लिया, और दोनों देशों के समुद्री बचाव केंद्र (MRCCs) ने मिलकर नाविकों को तलाशने और सुरक्षित बचाने का काम किया.

सभी नाविक सुरक्षित

यह ऑपरेशन ना सिर्फ एक संयुक्त बचाव मिशन था, बल्कि यह एक शानदार उदाहरण भी था कि जब दो देश एक साथ काम करते हैं तो किसी भी संकट का हल निकाला जा सकता है. आईसीजी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सभी 12 नाविक सुरक्षित हैं और उन्हें पोरबंदर लाया गया है, जहां उनका इलाज और देखभाल की जाएगी.

इस मिशन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि समुद्र की लहरों में, संकट के समय भी मानवता और सहयोग सबसे अहम होते हैं. आईसीजी और पाक MSA की संयुक्त कोशिशों ने यह दिखा दिया कि जब दो देशों के बीच सहयोग होता है, तो कोई भी संकट छोटा पड़ जाता है.

ज़रूर पढ़ें