Delhi Liquor Scam: ED ने क्यों किया K Kavitha को गिरफ्तार, क्या है ‘साउथ ग्रुप’? जानिए कैसे पहुंची जांच की आंच दिल्ली से हैदराबाद

Delhi Liquor Scam: K Kavitha से पहले ED ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी(AAP) सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है.
K Kavitha, Delhi Liquor Scam, K Kavitha arrested in Delhi Liquor Scam

BRS नेता के. कविता

K Kavitha Arrested In Delhi Liquor Scam: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय एक और बड़ी कार्रवाई की है. शराब घोटाला मामले में ED ने तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को शुक्रवार, 15 मार्च को गिरफ्तार कर लिया. कथित शराब घोटाले में के. कविता की तीसरी बड़ी गिरफ्तारी है. इससे पहले ED दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी(AAP) सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है. बता दें कि कविता भारत राष्ट्र समिति पार्टी(BRS) से MLC चुनी गई हैं.

हैदराबाद में किया गिरफ्तार

कविता को ED की टीम ने हैदराबाद में उनके आवास से गिरफ्तार किया है और अब उन्हें दिल्ली लाए जाने की तैयारी में है. शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनसे ED कई बार पूछताछ भी कर चुकी है. बताया जा रहा है कि दो बार समन भेजने के बाद भी जब कविता पूछताछ के हाजिर नहीं हुई तब उन्हें गिरफ्तार किया गया है. हालांकि कविता ने दावा किया है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है.

AAP नेताओं को दिया गया रिश्वत

ED ने दावा किया है कि कविता शराब कारोबारियों की ‘साउथ ग्रुप’ लॉबी से जुड़ी हुई हैं और ‘साउथ ग्रुप’ की दिल्ली सरकार की ओर से लागू 2021-22 की एक्साइज पॉलिसी में उनकी अहम भूमिका रही थी. ED ने आरोप लगाया है कि शराब घोटाले के आरोपी विजय नायर को कथित रूप से कम से कम 100 करोड़ की रिश्वत ‘साउथ ग्रुप’ से मिली है. साउथ ग्रुप ने यह पैसे AAP नेताओं को देने के लिए उसे दी गई थी.

अरुण रामचंद्रन से कराया आमना-सामना

इससे पहले की गई पूछताछ में ED ने हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्रन पिल्लई और कविता का आमना-सामना भी करवाया. पिल्लई को भी इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. बताते चलें कि पिल्लई को कविता का करीबी माना जाता है. दिसंबर 2022 में ED ने आरोपी अमित अरोड़ा के रिमांड पेपर में बड़ा दावा किया था. उन्होंने कहा कि AAP नेताओं के लिए विजय नायर और दूसरे लोगों को ‘साउथ ग्रुप’ ने 100 करोड़ की रिश्वत दी है.

यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: ‘शराब बेचता केजरीवाल, दिल्ली को कर दिया बेहाल’, Delhi CM पर BJP सांसद मनोज तिवारी का बड़ा हमला

अकाउंटेंट ने किया खुलासा

वहीं मामले की जांच कर रही CBI ने बीते साल फरवरी में अकाउंटेंट बुचीबाबू गोरंतला को गिरफ्तार किया है. दावा किया गया है कि बुचीबाबू कविता को अकाउंट संभाला करता था. वहीं पूछताछ में बुचीबाबू ने बताया था कि के. कविता, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बीच राजनीतिक समझौता हुआ था. उसने खुलासा किया कि कविता ने 19-20 मार्च 2021 को विजय नायर से भी मुलाकात की.

100 करोड़ रुपए का लेन-देन

वहीं इसके बाद पिछले साल ही मार्च में अरुण रामचंद्रन पिल्लई को ED ने गिरफ्तार कर लिया था. पिल्लई ने पूछताछ के दौरान कहा कि AAP नेताओं और कविता के बीच एक समझौता हुआ था, जिसके तहत 100 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ. इसी के तहत कविता की कंपनी ‘इंडोस्पिरिट्स’ को दिल्ली के शराब कारोबार में प्रवेश मिला. पिल्लई ने कहा कि इसके लिए एक मीटिंग हुई थी. इसमें वह खुद, कविता, विजय नायर और दिनेश अरोड़ा मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फिर कोर्ट पहुंची ED, जानिए क्या है पूरा मामला जिसमें CM पर लटकी है गिरफ्तारी की तलवार

क्या है ‘साउथ ग्रुप’?

ED के मुताबिक ‘साउथ ग्रुप’ दक्षिण भारत के राजनेताओं, कारोबारियों और नौकरशाहों का ग्रुप है. इस ग्रुप में सरथ रेड्डी(अरबिंदो फार्मा के प्रमोटर), एम. श्रीनिवासुलु रेड्डी (वाईएसर कांग्रेस के लोकसभा सांसद), उनके बेटे राघव मगुंटा और कविता भी शामिल हैं. ED ने दावा किया है कि इस ग्रुप का प्रतिनिधित्व अरुण पिल्लई, अभिषेक बोइनपल्ली और बुचीबाबू ने किया था. बता दें कि तीनों को ही दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार किया जा चुका है.

ज़रूर पढ़ें