‘पाकिस्तान जेहादी आतंकियों को जन्म दे रहा और पाल रहा’, WHO के मंच पर भारत ने पाक को जमकर लताड़ा

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मंच पर भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा. भारतीय राजनयिक अनुपमा सिंह ने पाकिस्तान को जमकर खरी-खोटी सुनाई. अनुपमा सिंह ने कहा कि पाकिस्तान आज भी जिहादी आतंकवाद का केंद्र बना हुआ है.
File Photo

File Photo

India Slams Pakistan In WHO: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मंच पर भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा. भारतीय राजनयिक अनुपमा सिंह ने पाकिस्तान को जमकर खरी-खोटी सुनाई. अनुपमा सिंह ने कहा, ‘ पाकिस्तान आज भी जिहादी आतंकवाद का केंद्र बना हुआ है. आतंकवाद को जन्म देने और पालने वाला पाकिस्तान खुद को आतंकवाद से पीड़ित होने का दिखावा नहीं कर सकता है. पाकिस्तान WHO जैसे वैश्विक मंचों का इस्तेमाल झूठ और विक्टिम कार्ड खेलने के लिए करता है.’

आतंकी हमले के आयोजक पाकिस्तान की धरती से काम करते हैं

भारतीय राजनयिक अनुपमा सिंह ने WHO की बैठक में पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान ही आतंकवाद को पालता-पोसता है. आतंकी हमलों के प्रायोजक और आयोजक सीधे पाकिस्तान की धरती से काम करते हैं. आतंकवाद को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सिंधु जल संधि पर भी पाकिस्तान झूठा प्रचार कर रहा है.’

‘ऑपरेशन सिंदूर में महिला सैनिकों ने भी मोर्चा संभाला था’

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान की किसी भी नापाक हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीमा पार से आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. वहीं BSF के DIG एस.एस. मंड ने जानकारी देते हुए बताया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान महिला जवानों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा संभाला था. 8 मई की रात BSF ने पाकिस्तान से आ रहे 45-50 आतंकियों को भारत में घुसने से रोका था.

ये भी पढे़ं: क्या पाकिस्तानी अधिकारी से दोस्ती के बाद ज्योति मल्होत्रा ने बदल लिया था धर्म? अफवाहों पर हिसार पुलिस का आया बयान

ज़रूर पढ़ें