क्या पाकिस्तानी अधिकारी से दोस्ती के बाद ज्योति मल्होत्रा ने बदल लिया था धर्म? अफवाहों पर हिसार पुलिस का आया बयान
ज्योति मल्होत्रा को लेकर हिसार पुलिस ने पहली बार आधिकारिक बयान जारी किया है.
Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा अभी 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर है. अब तक 4 दिनों तक हुई पूछताछ में पुलिस को कई अहम बातें पता चली हैं. मामले में पहली बार हिसार पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी किया है. पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान उच्चायोग से जुड़े अधिकारी से संबंध के बारे में भी बताया है. जानिए हिसार पुलिस की जारी रिपोर्ट में क्या बताया गया है.
3 मोबाइल, एक लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद
हिसार पुलिस की तरफ जारी नोट में बताया गया कि 16 मई को हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को 152 BNS और सरकारी गोपनीय अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया गया था. ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान उच्चायोग से जुड़े कुछ अधिकारियों के संपर्क में थी. जिनसे आरोपी ने इन्फॉर्मेशन साझा की थी. आरोपी ज्योति मल्होत्रा के पास से पुलिस ने 3 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किया है. इसके अलावा कुरुक्षेत्र की रहने वाले हरकीरत को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. हरकीरत वीजा सेवा उपलब्ध करवाता है. उसके पास से 2 मोबाइल बरामद हुए हैं हालांकि हरकीरत को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
मोबाइल समेत सभी बरामद इलेक्ट्रॉनिक को फॉरेंसिंक जांच के लिए भेजा गया है. तकनीकि जांच के बाद मामले में और स्पष्टता आएगी.
इन मुख्य बातों को पुलिस ने साझा किया
1. पूरे मामले की जांच हिसार पुलिस ही कर रही है, हालांकि कुछ केंद्रीय जांच संस्थाएं भी ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ कर रही है. लेकिन आरोपी की हिरासत किसी भी संस्था को नहीं सौंपा गया है.
2. अभी तक हुई पूछताछ में आरोपी के पास किसी भी तरह की सैन्य या रणनीतिक जानकारी होने की बात सामने नहीं आई है.
3. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की फॉरेंसिंक जांच के बाद व्हाट्सएप चैट के बार में टिप्पणी की जा सकती है.
4. ज्योति के 4 बैंक खातों की जांच की जा रही है. पैसों के लेनदेन को लेकर अभी जांच पूरी नहीं हो पाई है.
5. आरोपी के पाकिस्तान उच्चायोग के कुछ अधिकारियों से संपर्क थे. लेकिन ज्योति मल्होत्रा का अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन और आतंकवादी घटना में शामिल होने की जानकारी नहीं मिली है.
6. ज्योति मल्होत्रा के किसी भी पाकिस्तान अधिकारी से शादी करने या धर्म परिवर्तन करने की कोई जानकारी नहीं मिली है.
कल पुलिस रिमांड का आखिरी दिन
ज्योति मल्होत्रा की रिमांड का कल यानी गुरुवार को आखिरी दिन है. इसके बाद ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट में पेश किया जाएगा. हालांकि ये देखना होगा कि कोर्ट में पेशी के बाद अदालत ज्योति मल्होत्रा की रिमांड और बढ़ाती है या फिर उसे जेल भेजा जाएगा.
ये भी पढे़ं: ‘5 हजार के ड्रोन के लिए हमने लाखों की मिसाइल दागी’, ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवा का विवादित बयान