बाज नहीं आए शहबाज, UN में फिर अलापा कश्मीर का राग, भारत ने पाकिस्तान को अच्छे से धोया
India Pakistan Issue: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में दिए अपने भाषण में भारत के खिलाफ एक बार फिर से जहर उगला है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जम्मू-कश्मीर की तुलना फिलिस्तीन से की. शहबाज शरीफ के इस बयान को भारत ने हास्यास्पद बताया है. भारतीय डिप्लोमैट भाविका मंगलनंदन ने UNGA में ‘जवाब देने के अधिकार’ के दौरान पाकिस्तानी को धो डाला.
तुर्की का पाकिस्तान से किनारा
शहबाज शरीफ ने कहा, “भारत की मोदी सरकार नियंत्रण रेखा (LoC) को पार करके पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) पर कब्जा करना चाहती है.” दरअसल, पाकिस्तान के राजनयिक हलकों में तुर्की के समर्थन में कमी आने के बाद कई विशेषज्ञों ने इसे भारत की एक बड़ी कूटनीतिक जीत बताया है. तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान ने पिछले पांच सालों से कश्मीर का जिक्र नहीं किया है, जबकि इससे पहले उन्होंने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. ऐसे में पाकिस्तान की राजनीतिक स्थिति और भी कमजोर हुई है.
वैश्विक समर्थन में कमी से बौखलाया शाहाबाद
पाकिस्तान अब वैश्विक स्तर पर अलग-थलग पड़ता दिखाई दे रहा है. हाल ही में कई वर्ल्ड लीडर्स ने कश्मीर का जिक्र तक नहीं किया. इस स्थिति से निराश होकर शहबाज शरीफ ने कश्मीर मुद्दे को फिलिस्तीन से जोड़ने की कोशिश की, लेकिन उनका यह प्रयास भी सफल नहीं हो सका.
यह भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण के खिलाफ जबरन चुनावी बॉन्ड वसूली का आरोप, अदालत ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश
भारत ने किया पलटवार
इसी बीच, भारतीय डिप्लोमैट भाविका मंगलनंदन ने UNGA में पाकिस्तान को जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान की वैश्विक छवि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली है. पाकिस्तान अपने पड़ोसी देशों के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद का सहारा लेता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद का उपयोग करके जम्मू-कश्मीर में चुनावों को बाधित करने की कोशिश की है. यह बयान पाकिस्तान की नीतियों की गंभीरता को उजागर करता है और यह दिखाता है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी स्थिति को मजबूत रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
वहीं शाहबाज ने कहा कि भारत को 5 अगस्त 2019 से उठाए गए एकतरफा और अवैध उपायों को वापस लेना चाहिए ताकि स्थायी शांति की दिशा में बातचीत हो सके. हालांकि, भारत का कहना है कि पाकिस्तान को पहले जम्मू-कश्मीर से अपने सैनिकों को वापस बुलाना होगा, जैसा कि सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव में उल्लेखित है.