‘राहुल तय करें वो किसकी तरफ हैं, कांग्रेस कर रही सेना का अपमान’, ऑपरेशन सिंदूर पर BJP का हमला
गौरव भाटिया
पाकिस्तान के साथ सीजफायर पर लगातार सवाल खड़े करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बीजेपी ने निशाना साधा है. भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा कि राहुल बताएं कि वो किसके साथ हैं. भाटिया ने कहा कि पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना की जमकर तारीफ की लेकिन कांग्रेस सेना का लगातार अपमान कर रही है. राहुल गांधी के बयान का पाकिस्तान इस्तेमाल कर रहा है.
नेपाल में बीती रात 1:30 बजे के करीब आए भूकंप के झटके भारत के कई जिलों में भी महसूस किए गए हैं. नेपाल के अलावा इंडोनेशिया और ताजिकिस्तान में भी भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई. यह 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था. नेपाल के बाद इंडोनोशिया में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…