गुजरात के पोरबंदर में ICG का हेलिकॉप्टर क्रैश, तीनों क्रू मेंबर की मौत
ICG Helicopter Crash: पोरबंदर में ICG का एक हेलिकॉप्टर रविवार को एक दुखद हादसे का शिकार हो गया. यह दुर्घटना पोरबंदर के एयर एन्क्लेव पर हुई, जिसमें हेलिकॉप्टर में सवार तीनों लोग अपनी जान गंवा बैठे. अधिकारियों के अनुसार, यह हेलिकॉप्टर एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था, और इस दौरान तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ.
लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा
एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) ध्रुव, समुद्र की निगरानी और अन्य आपातकालीन कार्यों के लिए प्रयोग में लाया जाता है. रविवार को नियमित प्रशिक्षण के दौरान इस हेलिकॉप्टर में तकनीकी समस्या आ गई. ICG के पायलट और अन्य क्रू मेंबर ने पोरबंदर कोस्टगार्ड एयरपोर्ट पर लैंडिंग का प्रयास किया, लेकिन दुर्भाग्यवश हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
दो कर्मी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ गए. एक अन्य कर्मी ने हेलिकॉप्टर से कूदने का प्रयास किया, लेकिन उनकी भी मौत हो गई. इस हादसे के बाद तटरक्षक बल ने घटनास्थल पर राहत कार्य शुरू किया और सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित किया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-मेरठ का सफर अब रोमांचक और सुपरफास्ट, जान लीजिए नमो भारत ट्रेन की हर एक बात
जांच में जुटी आईसीजी की टीम
इससे पहले भी भारतीय तटरक्षक बल के एक हेलिकॉप्टर के समुद्र में गिरने की घटना सामने आई थी. उस दुर्घटना में भी तटरक्षक बल के कर्मियों की जान गई थी. हालांकि, अब इस दुर्घटना के बाद तटरक्षक बल ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन यह हादसा भारतीय तटरक्षक बल के लिए एक बड़ा झटका है. जांच के बाद ही इस हादसे के कारणों का पता चल पाएगा.