जयपुर में शराब के नशे में कांग्रेस नेता ने 9 लोगों को कार से रौंदा, 3 की मौत, विरोध में धरने पर बैठे परिजन
जयपुर सड़क हादसा
Jaipur Road Accident: सोमवार, 7 अप्रैल की रात राजस्थान के जयपुर में तेज रफ्तार SUV कार ने सड़कों पर मौत का तांडव खेला. इस SUV कार ने जयपुर की सड़क 7 किलोमीटर तक मौत का तांडव करते हुए 9 लोगों को रौंदा डाला. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. बाकि घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. आरोपी ड्राइवर कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष उस्मान खान है.
आरोपी उस्मान खान ने शहर के भीड़ वाले इलाके में 7 किलोमीटर तक SUV दौड़ाते हुए 9 लोगों को कुचल दिया. घटना में भाई-बहन सहित 3 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस के मुताबिक, सबसे पहले शहर की एमआई रोड पर कार के वाहनों को टक्कर मारने की जानकारी मिली थी.
पार्टी से हुआ निष्कासित
इसके बाद कार शहर की तंग गलियों में घुस गई. यहां लोगों को टक्कर मारने के बाद कार एक तंग गली में फंसी तो आरोपी को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया. इसके बाद आज सुबह कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया.
लोगों का फूटा गुस्सा
अब इस घटना पर परिजनों और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. घटन एके विरोध में स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए हैं. जयपुर में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. लोग आरोपी को सख्त सजा दिए जाने और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरोपी उस्मान को स्थानीय कांग्रेस विधायक अमीन कागज़ी ने बचाने की कोशिश की है. मंगलवार सुबह से लोग नाहरगढ़ थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. वे मृतकों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
सड़कों पर दौड़ती रही मौत
इस मामले में जयपुर के एडिशनल DCP (नॉर्थ) बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी ड्राइवर उस्मान खान (62) ने सबसे ज्यादा टक्कर करीब 500 मीटर के एरिया में मारी है. नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में संतोष माता मंदिर के पास आरोपी ड्राइवर ने पहले स्कूटी-बाइक को टक्कर मारी, फिर सड़क पर गिरे लोगों को कुचलते हुए भाग गया. उस्मान खान ने थाने के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी टक्कर मारी है. आरोपी ने सोमवार रात 9.30 बजे सबसे पहले एमआई रोड पर एक गाड़ी को टक्कर मारी थी. उसके बाद शहर की गलियों से वाहनों को टक्कर मारते हुए वो नाहरगढ़ रोड पहुंचा था.
यह भी पढ़ें: Bihar में मंत्रियों के वेतन भत्ते में हुआ इजाफा, नीतीश कैबिनेट की बैठक में 27 एजेंडों पर लगी मुहर
3 लोगों की मौत
इस हादसे में जयपुर के शास्त्री नगर निवासी वीरेंद्र सिंह (48), ममता कंवर (50), नाहरगढ़ रोड निवासी मोनेश सोनी (28), मानबाग खोर शारदा कॉलोनी निवासी मोहम्मद जलालुद्दीन (44), संतोषी माता मंदिर के पास निवासी दीपिका सैनी (17), गोविंदराव जी का रास्ता निवासी विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50), अंशिका (24) और लालदास का खाड़ा निवासी अवधेश पारीक (37) गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
जहां डॉक्टर्स ने ममता कंवर और अवधेश को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह एक और घायल वीरेंद्र सिंह ने भी दम तोड़ दिया. ममता कंवर और वीरेंद्र सिंह भाई-बहन थे.