जलगांव में बड़ा हादसा, Pushpak Express से उतरे यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचला, 13 की मौत
पुष्पक एक्सप्रेस
महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बड़ा हादसा हो गया है. यहां पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए. ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद यात्री अपने कोच के बाहर आकर खड़े थे. रेलवे के अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. जानकारी के मुताबिक, पुष्पक एक्सप्रेस के 13 यात्री दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. वहीं कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं.
बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस की B4 बोगी में स्पार्किंग हो गई थी, जिसके कारण ट्रेन को रोकना पड़ा था. इसी बीच ट्रेन में आग की अफवाह फैल गई और लोग ट्रेन से छलांग लगाकर रेलवे ट्रैक पर आ गए. ठीक उसी वक्त कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से गुजरी और लोगों को अपने चपेट में ले लिया. यह ट्रेन मनमाड से चलकर भुसावल की ओर जा रही थी.
अभी तक की जानकारी के मुताबिक, 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल, मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंचे हैं और बचाव कार्य भी जारी है.
सीएम योगी ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पक ट्रेन दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने घायलों के लिए पर्याप्त चिकित्सा उपचार के आदेश दिए हैं, साथ ही यात्रियों की मौत पर भी शोक व्यक्त किया है.
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल लीला ने बताया, “चेनपुलिंग के बाद ट्रेन रुक गई थी और इसके बाद कुछ यात्री ट्रेन से बाहर आने लगे. इसी बीच कर्नाटक एक्सप्रेस विपरीत दिशा से गुजर रही थी. फिलहाल, घायल यात्रियों की मदद के लिए एंबुलेंस मौके पर भेज दी गई है.”
वहीं रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा, “पुष्पक एक्सप्रेस में कुछ यात्रियों ने अलार्म चेन खींची और ट्रेन से उतर गए. दूसरी तरफ से बेंगलुरु-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस आ रही थी. इसकी चपेट में आने से कुछ यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की हमें सूचना मिली है. भुसावल से कई लोग ट्रेन में चढ़े थे और उनमें से एक ने अलार्म चेन खींची. इसके बाद वे ट्रेन से उतर गए और या तो गलत तरीके से पटरी पार करने की कोशिश करने लगे या फिर पटरियों पर खड़े हो गए. इस वजह से वे ट्रेन की चपेट में आ गए. भुसावल मंडल रेल प्रबंधक घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं, मेडिकल टीम वहां मौजूद है, स्थानीय प्रशासन भी मौजूद है. रेलवे के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर भी वहां मौजूद हैं. अन्य वरिष्ठ डॉक्टर और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है.”
नाना पटोले ने केंद्र पर साधा निशाना
वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने पुष्पक रेल दुर्घटना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “जब से प्रधानमंत्री मोदी की सरकार सत्ता में आई है, रेल दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. सरकार कहती है कि वह योजना लाएगी लेकिन क्या हुआ. हमारे समय में टिकट सस्ते थे लेकिन आज टिकट महंगे हो गए हैं और लोगों की जान सस्ती हो गई है. ऐसा कब तक चलेगा? इस सरकार का रेलवे पर कोई नियंत्रण नहीं है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.”