लहू से लाल हुई केसर की क्यारी, जम्मू-कश्मीर में LoC के पास IED ब्लास्ट में 2 जवान शहीद, एक घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर
IED Blast: जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले के खौर थाना क्षेत्र के केरी बट्टल इलाके में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. दरअसल, नियंत्रण रेखा (LOC) के पास एक IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए. इस हमले में एक और सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
आतंकियों ने किया IED ब्लास्ट
यह घटना मंगलवार दोपहर लगभग 3:30 बजे घटी, जब सेना का एक दल एलओसी के पास गश्त पर था. अचानक आतंकवादियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया, जिससे जोरदार धमाका हुआ और तीन जवान घायल हो गए. घायल जवानों को तुरंत सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश दो जवान इलाज के दौरान शहीद हो गए. तीसरे जवान की हालत गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में भूचाल, निवेशकों के 17 लाख करोड़ स्वाहा, जानिए कब तक होगा ‘ट्रंप थ्रेट’ का असर
सर्च ऑपरेशन जारी
विस्फोट के बाद सेना के अधिकारियों ने बिना समय गंवाए अतिरिक्त बल मौके पर भेजे. घायल सैनिकों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही आतंकवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया. सेना के जवानों ने आतंकवादियों की तलाश में इलाके को घेर लिया, लेकिन अभी तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है.
हमले के बाद सेना की व्हाइट नाइट कोर ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस तरह की नापाक हरकतों को लेकर सेना के अधिकारी पूरी तरह से आक्रोशित हैं, और आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन को और तेज करने की बात की जा रही है.