Waqf Bill: डैमेज कंट्रोल में जुटी JDU, मुस्लिम नेता संभालेंगे मोर्चा; वक्फ बिल को लेकर 5 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस
File Photo
JDU Leaders Resign: वक्फ संशोधन बिल पेश हने के बाद JDU में मुस्लिम नेताओं के लगातार हो रहे इस्तीफे पार्टी के लिए चिंता बन गए हैं. ऐसे में JDU अब डैमेज कंट्रोल करने में जुट गई है. पार्टी ने मुस्लिम नेताओं को आगे करने का फैसला किया है. 5 अप्रैल को दोपहर एक बजे वक्फ संशोधन बिल को लेकर पार्टी ऑफिस पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है. इसमें एमएलसी आफाक आलम और एमएलसी खालिद अनवर भी मौजूद रहेंगे.
सब कुछ ठीक होने का मैसेज देने की कोशिश!
NDA के घटक दल JDU ने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया है. इसके कारण पार्टी के मुस्लिम नेताओं में नराजगी है और कई नेता पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. ऐसे में JDU की यह दिखाने की कोशिश है कि पार्टी में सब कुछ सही है. इसलिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुस्लिम नेताओं को आगे करके पार्टी मुस्लिम समाज को यह संदेश देना चाहती है कि बिल में मुसलमानों के खिलाफ कुछ भी नहीं है. वक्फ संशोधन बिल को लेकर अभी तक पार्टी के कई बड़े नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता JDU छोड़ चुके हैं.
सेक्युलर छवि खराब हुई
नीतीश कुमार की छवि अब तक एक सेक्युलर नेता की रही है. लेकिन वक्फ बिल का समर्थन करने के बाद मुस्लिम समाज में खासी नाराजगी देखी जा रही है. बिहार में करीब 17-18 परसेंट मुस्लिम हैं. ऐसे में RJD के अलावा मुसलमान का बड़ा तबका अब तक नीतीश कुमार को वोट देता रहा है. हालांकि पिछले कुछ सालों में मुस्लिम वोट कम होता दिखा है. लेकिन इसके बावजूद नीतीश कुमार नहीं चाहते हैं कि मुस्लिम समाज पूरी तरह से विरोध में आ जाए. वहीं नीतीश कुमार की सेक्युलर छवि डैमेज होने से इसका फायदा RJD को होगा.
ये भी पढ़ें: Waqf Bill: संसद में पास होते ही वक्फ संशोधन विधेयक को SC में चुनौती, कांग्रेस सांसद और ओवैसी ने दाखिल की याचिका