Jharkhand Election 2024: पहले चरण में झारखंड की 43 सीटों पर वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 64.86% मतदान

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा और महुआ माजी जैसे नेताओं की किस्मत दांव पर है. वहीं, वायनाड लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी चुनावी मैदान में हैं, जहां उनका मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार से होगा.
Jharkhand Election 2024 LIVE

Jharkhand Election 2024: आज झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 43 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. इसके साथ ही 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है. यह दिन राजनीति में कई दिग्गज नेताओं के लिए अहम साबित होने वाला है, क्योंकि इस दौरान उनकी किस्मत ईवीएम में कैद होगी.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा और महुआ माजी जैसे नेताओं की किस्मत दांव पर है. वहीं, वायनाड लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी चुनावी मैदान में हैं, जहां उनका मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार से होगा. यह चुनाव सिर्फ राज्य की राजनीति के लिए नहीं, बल्कि देश की राजनीति के लिए भी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इनमें से कई सीटों पर पार्टी की साख दांव पर है.

 

1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें