जुलाना बना राजनीति का अखाड़ा, WWE रेसलर और ओलंपियन पहलवान के बीच दिलचस्प जंग
Haryana Election: हरियाणा के जिंद जिले की जुलाना विधानसभा सीट पर इस बार का चुनाव खासतौर पर रोचक होने वाला है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस सीट पर पूर्व कुश्ती चैंपियन कविता दलाल को उम्मीदवार बनाया है. उनके मुकाबले में कांग्रेस ने ओलंपियन कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट और भाजपा ने पूर्व पायलट कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है. इस चुनावी मुकाबले में अब कुश्ती बनाम कुश्ती और कप्तान की जंग देखने को मिलेगी.
मैदान में दो पहलवान और एक कप्तान
कविता दलाल (AAP): कविता दलाल ने भारतीय कुश्ती जगत में महत्वपूर्ण स्थान बनाया है और वे WWE में भी लड़ चुकी हैं. उनका जुलाना विधानसभा में चुनावी मुकाबले में उतरना इस सीट को विशेष बना देता है. दलाल का कुश्ती करियर और उनकी भारतीय खेलों में उपलब्धियों ने उन्हें एक प्रमुख प्रत्याशी बना दिया है.
विनेश फोगाट (Congress): कांग्रेस ने जुलाना सीट पर कुश्ती की स्टार विनेश फोगाट को टिकट दिया है. फोगाट का जन्म चर्की दादरी जिले के बलाली गांव में हुआ था, लेकिन उनके ससुराल का गांव जुलाना के बख्ता खेड़ा में है. उनकी पहचान और कुश्ती में सफलताओं ने कांग्रेस की स्थिति को मजबूत किया है.
कैप्टन योगेश बैरागी (BJP): भाजपा ने इस सीट पर कैप्टन योगेश बैरागी को उम्मीदवार बनाया है. बैरागी एक पूर्व वाणिज्यिक पायलट हैं और वर्तमान में हरियाणा भाजपा की युवा विंग, भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के उपाध्यक्ष और भाजपा के खेल प्रकोष्ठ के सह-प्रवक्ता हैं. उनके अनुभव और संगठनात्मक भूमिका ने उन्हें भाजपा का मजबूत उम्मीदवार बना दिया है.
भारत की पहली महिला WWE रेसलर कविता दलाल
हरियाणा के जींद जिले की रहने वाली कविता दलाल देश की पहली महिला हैं जिन्होंने प्रोफेशनल रेसलिंग में भारत का नाम रोशन किया. 20 सितंबर 1986 को जन्मीं कविता, 5 फुट 9 इंच लंबी हैं और अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल की. 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में उन्होंने 75 किग्रा भारोत्तोलन वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया. 2009 में शादी और 2010 में एक बच्चे को जन्म देने के बाद वह खेल छोड़ने का विचार कर रही थीं. लेकिन उनके पति ने उन्हें प्रेरित किया, और उन्होंने अपने खेल करियर को जारी रखा. कविता के इस दृढ़ संकल्प ने उन्हें WWE तक पहुंचाया, जहां वह भारत की पहली महिला पहलवान बनीं.
कविता हाल ही में राजनीति में कदम रखते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हुईं हैं. जींद जिले की निवासी और बागपत के बिजवाड़ा गांव की बहू, कविता अब चुनावी मैदान में जुलाना विधानसभा सीट से AAP की उम्मीदवार के रूप में उतर रही हैं.
यह भी पढ़ें: लखनऊ अवैध धर्मांतरण मामले में स्पेशल कोर्ट ने 12 दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा, 4 को 10-10 साल की कैद
जाट बहुल सीट पर चुनावी घमासान
हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट, जिसे “जाटलैंड” के रूप में जाना जाता है, जातीय समीकरणों के चलते चुनावी राजनीति का केंद्र बन चुकी है. इस क्षेत्र में जाट समुदाय की आबादी लगभग 50% है, जो किसी भी चुनावी परिणाम को प्रभावित करने में अहम भूमिका निभाती है. पूरे हरियाणा में जाटों की कुल आबादी लगभग 25% है, लेकिन जुलाना जैसे इलाकों में उनकी संख्या ज्यादा है, जिससे यह सीट जाट राजनीति का गढ़ बन जाती है. कांग्रेस ने इस बार जाट समुदाय की प्रभावशाली हस्ती, ओलंपियन विनेश फोगाट को मैदान में उतारकर जाट वोट बैंक को साधने की कोशिश की है. विनेश खुद जाट समुदाय से आती हैं, जिससे कांग्रेस को उम्मीद है कि उन्हें बड़े पैमाने पर जाट समर्थन मिलेगा.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होने वाले हैं.पिछली बार, AAP ने हरियाणा में 46 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं की थी. इस बार, पार्टी की उम्मीदें ज्यादा हैं और वे इस बार राज्य में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं.