कटक के पास कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, 1 की मौत, कई जख्मी

अशोक कुमार मिश्रा ने पुष्टि की कि सभी फ्रंटलाइन रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. यात्रियों की मदद के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं और उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.
Kamakhya Express Train Derails

हादसे के बाद की तस्वीर

Kamakhya Express Train Derails: ओडिशा में कटक के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जिसमें SMVT बेंगलुरु से कामाख्या जा रही एसी एक्सप्रेस ट्रेन के ग्यारह डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा सुबह 11:54 बजे मंगुली के पास निर्गुंडी में हुई. घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं कुछ लोग घायल हुए हैं.

ईस्ट कोस्ट रेलवे के CPRO अशोक कुमार मिश्रा के अनुसार, ट्रेन के ग्यारह डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि राहत ट्रेन घटनास्थल पर भेजी जा चुकी है और एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमों को भी घटनास्थल पर तैनात किया गया है. इसके अलावा, यात्रियों की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.

यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर:

8455885999, 8991124238

गुवाहाटी: 0361-2731621, 0361-2731622, 0361-2731623

कामाख्या: 9957247953

रंगिया: 9854419064, 9957554979

न्यू बोंगाईगांव: 9957554957, 9957554964

न्यू कूचबिहार: 7605036155

किशनगंज: 6456226794

यह भी पढ़ें: Bihar: “इतिहास में ‘जंगलराज’ के नाम से दर्ज हुआ लालू-राबड़ी काल…”, पटना में अमित शाह ने साधा निशाना

रेलवे अधिकारियों ने क्या कहा?

अशोक कुमार मिश्रा ने पुष्टि की कि सभी फ्रंटलाइन रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. यात्रियों की मदद के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं और उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. इस ट्रेन की यात्रा सुबह 8:55 बजे SMVT बेंगलुरु रेलवे स्टेशन से शुरू हुई थी और यह विजयवाड़ा, भुवनेश्वर और कटक होते हुए कामाख्या की ओर जा रही थी. ट्रेन का अगला स्टेशन कटक था, जहां यह हादसा हुआ.

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल पर सभी आवश्यक संसाधन जुटा लिए गए हैं और राहत कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें