कुणाल कामरा का विवादों से पुराना नाता, कभी CJI तो कभी सलमान खान, फिसल चुकी है कई बार जुबान

कुणाल कामरा ने हाल ही में यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसका नाम है 'नया भारत'. इस वीडियो में वह महाराष्ट्र की बदलती राजनीति, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उद्योगपति मुकेश अंबानी पर तंज कसते हुए दिखे. उन्होंने एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' बताया और महाराष्ट्र की राजनीतिक हलचल पर चुटकी ली.
Kunal Kamra Controversy

कॉमेडियन कुणाल कामरा

Kunal Kamra Controversy: कॉमेडी की दुनिया में जब भी कोई बड़ा नाम आता है, कुणाल कामरा का नाम जरूर याद किया जाता है. न सिर्फ अपनी बेबाक और नटखट कॉमेडी के लिए, बल्कि राजनीति और समाज के मुद्दों पर उनकी तंज़ और कटाक्ष के लिए भी. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसका टाइटल है ‘नया भारत’. इसमें उन्होंने भारतीय राजनीति को लेकर कुछ तीखे कटाक्ष किए हैं, जो अब एक नया विवाद बन चुका है. यह वीडियो वायरल होते ही महाराष्ट्र की राजनीति में खासा बवाल मच गया.

क्या है विवाद?

कुणाल कामरा ने हाल ही में यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसका नाम है ‘नया भारत’. इस वीडियो में वह महाराष्ट्र की बदलती राजनीति, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उद्योगपति मुकेश अंबानी पर तंज कसते हुए दिखे. उन्होंने एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ बताया और महाराष्ट्र की राजनीतिक हलचल पर चुटकी ली. इस वीडियो के बाद शिवसेना के कार्यकर्ता बुरी तरह से भड़क गए. उन्होंने न सिर्फ कुणाल के दफ्तर में तोड़फोड़ की, बल्कि पुलिस से कार्रवाई की भी मांग की.

कुणाल कामरा का विवादों से पुराना नाता

कुणाल कामरा का विवादों से हमेशा गहरा रिश्ता रहा है. यह कोई पहला मौका नहीं है जब उन्होंने किसी पॉलिटिकल पर्सनलिटी या बड़े सेलेब्रिटी पर निशाना साधा हो. इसके पहले भी उनकी कई टिप्पणियां और मजाक मीडिया में चर्चा का विषय बन चुके हैं.

सलमान खान के साथ विवाद

मई 2023 में कुणाल ने अपने एक स्टैंड-अप शो के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पर चुटकियां लीं. उन्होंने सलमान के दो बड़े कानूनी मामलों ‘काला हिरण शिकार और हिट एंड रन केस’ पर मजाक किया. हालांकि, इस मजाक के बाद खबरें आईं कि सलमान उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. लेकिन कुणाल ने साफ कहा कि वह अपने जोक्स के लिए माफी नहीं मांगेंगे.

CJI के खिलाफ टिप्पणी

2020 में कुणाल कामरा ने भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे पर सोशल मीडिया पर एक अपमानजनक टिप्पणी की. उन्होंने ट्वीट किया कि “इनमें से एक उंगली सीजेआई बोबडे के लिए है”. इस टिप्पणी के बाद अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कुणाल के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही दायर की.

यह भी पढ़ें: ‘गद्दार नजर वो आए…’, Eknath Shinde पर Kunal Kamra ने की ऐसी टिप्पणी, शिवसैनिकों ने तोड़ दिया कॉमेडियन का स्टूडियो, FIR दर्ज

अर्नब गोस्वामी के साथ फ्लाइट में झगड़ा

वहीं, 2020 में कुणाल कामरा ने इंडिगो फ्लाइट में अर्नब गोस्वामी का वीडियो शेयर किया था. वीडियो में वह अर्नब से उनकी पत्रकारिता के बारे में पूछते हुए सुनाई देते हैं. इस वीडियो के बाद अर्नब गोस्वामी के समर्थकों और कई पॉलिटिकल लीडर्स ने कुणाल की आलोचना की. बाद में इंडिगो एयरलाइंस ने कुणाल पर छह महीने का बैन लगा दिया था, हालांकि बाद में यह बैन घटाकर तीन महीने कर दिया गया. एयर इंडिया, स्पाइसजेट और गोएयर जैसी अन्य एयरलाइनों ने भी कुणाल पर बैन लगाए थे.

भाविश अग्रवाल से भिड़े

कुणाल कामरा का सोशल मीडिया पर भी बहुत सक्रिय रहना उनके विवादों का एक और कारण है. उन्होंने ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल को भी अपनी कटाक्ष का शिकार बनाया, जब उन्होंने ओला की बढ़ती कस्टमर शिकायतों और रिफंड मुद्दों पर तंज कसा.

इसके अलावा, मई 2020 में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक एडिटेड वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक 7 साल के लड़के की आवाज को एक विवादित गाने से बदल दिया गया था. इस पर विरोध हुआ और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लिया. कुणाल ने इसके बाद कहा कि उनका मकसद किसी को अपमानित करना नहीं था, बस वह एक मजाक कर रहे थे.

क्या है कुणाल का मकसद?

कुणाल कामरा का कहना है कि उनका मकसद कभी किसी को दुखी करना नहीं होता. वह हमेशा अपने शो और वीडियो में सरकार और पॉलिटिक्स पर तंज़ कसते हैं, ताकि लोगों को सोचना पड़े. उनका मानना है कि भारत की राजनीति पर बेबाक तरीके से बोलना जरूरी है.

कुणाल कामरा का शिंदे वाला वीडियो और बयान के बाद एक बार फिर उनकी चर्चा तेज हो गई है. यह देखा जाना बाकी है कि क्या यह नया विवाद और बड़ा बवाल खड़ा करेगा या फिर कुणाल का यही तरीका चलता रहेगा, जहां वह सरकार और पॉलिटिकल लीडर्स के खिलाफ कटाक्ष करते रहते हैं.

ज़रूर पढ़ें