कुरुक्षेत्र महायज्ञ में बासी भोजन को लेकर बवाल, गोलीबारी में तीन घायल, स्थिति तनावपूर्ण
बवाल के बाद की तस्वीर
Kurukshetra Violence: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के केशव पार्क में चल रहे 1008 कुंडीय यज्ञ के दौरान शुक्रवार को हिंसा भड़क गई. घटना उस वक्त हुई जब यज्ञ में आए कुछ युवकों ने बासी भोजन परोसे जाने को लेकर आयोजकों से शिकायत की. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि आयोजक स्वामी हरि ओम दास के निजी सुरक्षा कर्मियों ने गोली चला दी. गोली लगने से तीन युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
प्रदर्शनकारियों ने कुरुक्षेत्र-कैथल रोड को किया जाम
घायलों में से आशीष तिवारी नामक युवक को गंभीर अवस्था में लोकनायक जयप्रकाश सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद, नाराज प्रदर्शनकारियों ने कुरुक्षेत्र-कैथल रोड को जाम कर दिया और पत्थरबाजी की. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और जाम खुलवाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ने के कारण स्थिति को नियंत्रित करने में समय लगा. पुलिस ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
यह भी पढ़ें: मौर्य-अशोक काल से लेकर लालू-नीतीश तक…बिहार की वो बातें जो नहीं जानते होंगे आप!
महायज्ञ और राजनीतिक हस्तक्षेप
इस महायज्ञ की शुरुआत 18 मार्च को हुई थी और यह 27 मार्च तक चलेगा. इस यज्ञ में 1008 कुंडीय यज्ञशालाएं बनाई गई हैं, जिसमें प्रतिदिन 1,00,000 आहुतियां डाली जा रही हैं. आयोजन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, मुख्यमंत्री की पत्नी सुमन सैनी, और पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा जैसे नेता भी शामिल हो चुके हैं.
स्वामी हरि ओम दास ने अब तक 24 राज्यों में 101 महायज्ञ आयोजित किए हैं और उनका लक्ष्य भारतभर में 108 महायज्ञ कराने का है. उनका इस महायज्ञ को एक बड़े धार्मिक आयोजन के रूप में प्रचारित करने का उद्देश्य था, लेकिन इस घटना ने पूरे कार्यक्रम को एक विवाद में बदल दिया.
पुलिस की जांच
घटना के बाद, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस बारे में सभी तथ्यों को जांचने की प्रक्रिया जारी है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और स्पष्ट किया है कि कोई भी अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी. भारी पुलिस बल की तैनाती के बावजूद, माहौल अब भी तनावपूर्ण बना हुआ है.