दुनिया का वो गांव, जहां मरना है मना, अजब-गजब कानून जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान!
प्रतीकात्मक तस्वीर-AI
Spain No Dying Law: क्या आपने कभी ऐसे गांव के बारे में सुना है जहां लोगों का मरना मना है? यह सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन स्पेन के लांजारोन गांव में 26 साल पहले एक ऐसा ही चौंकाने वाला नियम लागू किया गया था. दरअसल, उस वक्त गांव के कब्रिस्तान में जगह की कमी थी.
कब्रिस्तान में नहीं बची थी जगह
साल 1999, लांजारोन के तत्कालीन मेयर होसे रूबियो ने एक आधिकारिक घोषणा पत्र जारी किया. इसमें उन्होंने गांव के नागरिकों से आग्रह किया कि जब तक नगरपालिका एक नया कब्रिस्तान बनाने की व्यवस्था नहीं कर लेती, तब तक वे ‘मरने से बचें’. यह बयान अपने आप में व्यंग्यात्मक था, लेकिन इसके पीछे एक गंभीर समस्या थी . गांव के पुराने कब्रिस्तान में शवों को दफनाने के लिए कोई जगह नहीं बची थी. मेयर रूबियो का यह कदम सरकार का ध्यान इस समस्या की ओर खींचने के लिए एक प्रभावशाली तरीका साबित हुआ.
रूबियो ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं सिर्फ एक मेयर हूं, ऊपर भगवान हैं जो सब कुछ नियंत्रित करते हैं.” उन्होंने आगे बताया कि गांव वालों ने इस अनोखे कानून को हास्य और समझदारी दोनों के साथ लिया. उनका यह पब्लिसिटी स्टंट दुनियाभर में वायरल हो गया और इसने लांजारोन को एक नई पहचान दी.
यह भी पढ़ें: पटना से लेकर पूर्णिया और दरभंगा से लेकर गोपालगंज तक…वोटर लिस्ट से 65 लाख नाम गायब, ‘चुनावी सफाई’ की पूरी कहानी!
नॉर्वे में भी है ऐसा ही नियम
लांजारोन अकेला ऐसा स्थान नहीं है जहां मौत से जुड़ा ऐसा विचित्र नियम है. नॉर्वे के लॉन्गइयरब्येन शहर में भी 1950 से मरना प्रतिबंधित है. यहां की वजह थोड़ी अलग है. इस शहर का मौसम इतना ठंडा है कि दफनाए गए शव पूरी तरह से सड़ नहीं पाते. 1990 के दशक में, वैज्ञानिकों ने यहां दफन 1917 की फ्लू महामारी के शवों से ज़िंदा वायरस के नमूने तक निकाले थे. इस घटना के बाद, संक्रमण फैलने के डर से वहां का कब्रिस्तान पूरी तरह बंद कर दिया गया.
आज, लांजारोन अपने प्राकृतिक मिनरल स्प्रिंग्स और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. यह गांव अब सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो गया है और इसे अक्सर बार्सिलोना जैसे भीड़भाड़ वाले पर्यटन स्थलों के विकल्प के रूप में “छिपा हुआ खजाना” (Hidden Gem) माना जाता है. हालांकि, यह कानून तकनीकी रूप से लागू नहीं किया जा सकता, फिर भी इसने लांजारोन के लिए एक प्रभावी प्रचार का काम किया है.