रामनवमी पर संभल में पहली बार निकली शोभायात्रा, पुलिस दिखी मुस्तैद
संभल शोभा यात्रा
Ram Navmi: आज 06 अप्रैल 2025, रविवार को पूरे देश में रामनवमी की धूम है. भगवान राम के जन्मदिन का यह त्योहार हर जगह खुशी से मनाया जा रहा है. अयोध्या में राम लला का सूर्य तिलक हो या शोभा यात्राएं, पूरा देश आज राममय नजर आ रहा है. रामनवमी के मौके पर अयोध्या में आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी. श्रद्धालुओं ने सरयू तट पर डुबकी लगाने के बाद रामलला के दर्शन किए. इस दौरान पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. वहीं रामनवमी को देखते हुए यूपी के 42 शहरों में हाई अलर्ट है. संभल में आज पहली बार शोभायात्रा निकली. वहीं पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे.
वहीं पीएम मोदी ने आज तमिलनाडु को तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने तमिलनाडु में पंबन पुल देश को समर्पित किया. पल-पल के अपडेट्स के लिए बने रहें विस्तार न्यूज़ के साथ…