Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व BJP सांसद चौधरी बीरेंद्र सिंह, पत्नी प्रेमलता सिंह भी ‘हाथ’ के साथ
Lok Sabha Election 2024: पूर्व बीजेपी सांसद चौधरी बीरेंद्र सिंह मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हो गए. उनके साथ ही पत्नी प्रेमलता सिंह ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई. चौधरी बीरेंद्र सिंह की गिनती हरियाणा के बड़े नेताओं में होती है. बीते कुछ दिनों से उनके नाराजगी की अटकलें थी.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा, ‘मेरा कांग्रेस में शामिल होना न सिर्फ घर वापसी है, बल्कि ये विचारधारा की वापसी भी है. मैं ये बात इसलिए कह रहा हूं- क्योंकि मैंने मान्यताओं को निभाया है. देश में नेताओं के लिए व्यावहारिक रूप से कुछ गरिमा व मान्यताएं हैं, जिन्हें निभाना चाहिए. क्योंकि मान्यताओं को निभाने से ही हमारा देश मजबूत होगा.’
उनके कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ‘आज हरियाणा से पूर्व BJP सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह अपने कई साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए हैं. आप सभी का कांग्रेस पार्टी में स्वागत है. देश के संविधान, लोकतंत्र को बचाने के लिए सबको एक साथ होने की जरुरत है. आप सभी का हमारे साथ आना ख़ुशी की बात है.’
पूर्व भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह अपनी पत्नी प्रेमलता सिंह के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल #BJP #BirenderSingh #PremLataSingh #Congress #VistaarNews pic.twitter.com/ySj4ckjqUG
— Vistaar News (@VistaarNews) April 9, 2024
कांग्रेस पार्टी में स्वागत है- रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘पूर्व BJP सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह जी का कांग्रेस में शामिल होना, हमारे लिए एक भावुक और गौरवान्वित क्षण है. चौधरी बीरेंद्र सिंह जी का श्रीमती इंदिरा गांधी जी, स्व. राजीव गांधी जी और श्रीमती सोनिया गांधी जी के साथ एक लंबा राजनीतिक जीवन रहा है. आपके आने से कांग्रेस को और मजबूती मिलेगी. हम आपका कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हैं.’
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: नई सरकार के 100 दिन का प्लान तैयार! सस्ता घर, स्लीपर वंदे भारत समेत कई योजनाएं शामिल
जबकि कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने कहा, ‘आज देश में लोकतंत्र और संविधान के सामने चुनौतियां हैं. ऐसी परिस्थितियों को जानते हुए चौधरी बिजेंद्र सिंह जी ने तय किया है कि हमें कांग्रेस के साथ आना होगा. चौधरी जी के आने से कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर और हरियाणा में बल मिलेगा. मैं चौधरी जी का कांग्रेस पार्टी में स्वागत करता हूं.’