Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का आरोप, कहा- ‘2023 से मांग रहे समय, चुनाव आयोग हमारी किसी बात का उत्तर नहीं देता, मेरे तीन सवाल हैं’
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच एक बार फिर ईवीएम और VVPAT का मुद्दा तूल पकड़ रहा है. विपक्षी दल लगातार ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है. उनके दावे के अनुसार वह आयोग से अपने तीन सवालों को लेकर 2023 से समय मांग रहे हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “चुनाव आयोग से मेरी शिकायत है कि वे हमारी किसी बात का उत्तर नहीं देते, हमें मिलते नहीं है. मेरे तीन आधारभूत सवाल हैं. VVPAT में आपने (चुनाव आयोग) जो सॉफ्टवेयर डाला है, हम जानना चाहते हैं कि वो सॉफ्टवेयर क्या है? एक राष्ट्रीय पार्टी 2023 से आपसे समय मांग रही है लेकिन आप उसे समय नहीं देते.”
#WATCH राजगढ़, मध्य प्रदेश: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “चुनाव आयोग से मेरी शिकायत है कि वे हमारी किसी बात का उत्तर नहीं देते, हमें मिलते नहीं है… मेरे तीन आधारभूत सवाल हैं… VVPAT में आपने(चुनाव आयोग) जो सॉफ्टवेयर डाला है, हम जानना चाहते हैं कि वो सॉफ्टवेयर क्या… pic.twitter.com/iyvH1OJoAx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
बीजेपी किसी हाल में नहीं जीतेगी बैलेट पेपर से चुनाव- दिग्विजय सिंह
राजगढ़ में बीते दिनों उन्होंने कहा था, ‘राजगढ़ सीट पर हम लोग 400 उम्मीदवार खड़े करें, जिससे मतपत्र से चुनाव हो मशीन से नहीं. अगर 400 उम्मीदवार खड़े हो जाते हैं तो बैलेट पेपर से चुनाव होगा. अगर चुनाव बैलेट पेपर से कराया जाता है तो बीजेपी किसी हाल में नहीं जीतेगी.’
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सीएम ममता बनर्जी की मुस्लिमों से अपील, कहा- ‘हम BJP से लड़ रहे, किसी और को न दें एक भी वोट’
इससे पहले भी दिग्विजय सिंह कई मौकों पर अपने ओर से इस मुद्दे को उठाते रहे हैं. बीते दिनों बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा था, ‘जब कांग्रेस चुनाव हार जाती है तो EVM पर सवाल करती है. जब हमारी सेना पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल-स्ट्राइक करके आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देती है तो दिग्विजय सिंह उसका प्रूफ मांगते हैं.’
प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा था कि टुकड़े-टुकड़े गैंग का मुखिया आज कांग्रेस का पदाधिकारी है. देश विरोधियों का समर्थन कांग्रेस का मूल चरित्र है. मध्य प्रदेश की जनता ने उन्हें पहले ही नकार दिया है, उन्हें अच्छे से पता है कि वे बुरी तरह से हारेंगे.