Lok Sabha Election 2024: बिहार में INDI गठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान, 26 पर RJD और 9 पर कांग्रेस, पप्पू यादव के हाथ से निकली पूर्णिया सीट
Lok Sabha Election 2024: बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए इंडी गठबंधन के दलों में सीट शेयरिंग का ऐलान हो गया है. शुक्रवार को आरजेडी, कांग्रेस और वामपंथी नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों के बंटवारे की घोषणा की. इस बार आरजेडी पूर्णिया और हाजीपुर समेत 26 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. इस ऐलान के बाद स्पष्ट हो गया कि पप्पू यादव अब पूर्णिया सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे.
सीट शेयरिंग के तहत आरजेडी को गया, नवादा, जहानाबाद, बक्सर, पाटलिपुत्र, मुंगेर, जमुई, बांका, वाल्मिकी नगर, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, सारण, सिवान, गोपालगंज, उजियारपुर, दरभंगा, मधुबनी, झंझारपुर, सुपौल, मधेपूरा, पूर्णिया, अरिरया और हाजीपुर सीट मिली है.
लोकसभा चुनाव 2024 | बिहार: राजद, कांग्रेस और वामपंथी नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों के बंटवारे की घोषणा की।
राजद पूर्णिया और हाजीपुर समेत 26 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
किशनगंज और पटना साहिब समेत 9 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी और 5 सीटों पर अन्य। pic.twitter.com/5moWO8Nod4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2024
कांग्रेस को मिली ये 9 सीट
किशनगंज और पटना साहिब समेत 9 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी. जबकि गठबंधन के अन्य दलों को 5 सीटें मिली है. वहीं कांग्रेस को इस गठबंधन के साथ किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, मुजफ्फरनगर, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, पटना साहिब, सासारम और महाराजगंज सीट मिली है. वहीं CPI-ML को आरा, काराकाट और नालंदा सीट मिली है. जबकि CPI को बेगूसराय और CPM को खगड़िया सीट मिली है.
इस सीट बंटवारे के बाद कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा, ‘सीमांचल कोसी जीतकर देश में कांग्रेस सरकार बनाएंगे. पूर्णिया में कांग्रेस का झंडा लहराएंगे, राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे.’
सरकार के जुमलों से सब निराश- पूर्व डिप्टी सीएम
जबकि पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, ‘NDA सरकार के झूठ से सब है परेशान, मोदी सरकार के जुमलों से सब है निराश, इस सरकार की बेरोजगारी से सब है हताश, इस सरकार की महंगाई से सब है लाचार, इस सरकार की नीतियों से सब है त्रस्त, इस सरकार की योजनाओं से सब है दुखी, BJP सरकार के ड्रामे से सब गए है थक, इस सरकार के भाषणबाज़ी से सब गए ऊब और इस सरकार के कार्यकाल से जनता है मायूस.’
उन्होंने कहा, ’10 साल से देश ने देखा है, ये सरकार सिर्फ धोखा है. छात्र, किसान, नौजवान, बुज़ुर्ग, महिला, पिछड़े, दलित, वंचित, शोषित, सब ने मिलकर अब कर ली है पूर्ण तैयारी.’