बंगाल में TMC के बाद अब लेफ्ट से भी कांग्रेस को लगा झटका, 16 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

पहले खबर आई थी कि 'दीदी' की पार्टी टीएमसी से बात बिगड़ने के बाद कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व बंगाल में लेफ्ट पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने पर जोर दे रही है.
Adhir Ranjan Chowdhury

लेफ्ट की अधीर रंजन से नहीं बनी बात

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. हालांकि, पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन की गांठ ढीली होती दिख रही है. टीएमसी के बाद अब लेफ्ट से भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, लेफ्ट पार्टी ने राज्य की 42 में से 16 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. पहले खबर आई थी कि ‘दीदी’ की पार्टी टीएमसी से बात बिगड़ने के बाद कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व बंगाल में लेफ्ट पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने पर जोर दे रही है. हालांकि, अब कांग्रेस के इस उम्मीद पर भी पानी फिर गया है. लेफ्ट ने कूचबिहार से नीतीश चंद्र रॉय, जलपाईगुड़ी से देबराज बर्मन और आसनसोल से जहांआरा खान को चुनावी मैदान में उतारा है.

वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बसु ने कहा कि सीट शेयरिंग पर अधीर रंजन चौधरी के साथ बातचीत नहीं बनी. इसके बावजूद उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा के लिए वाम मोर्चा कांग्रेस के लिए दरवाजे खुले रख रहा है. कांग्रेस अगर ठीक-ठीक प्रस्ताव लाए तो सीट बंटवारे पर समझौता हो सकता है.

यह भी पढ़ें: “बंगाल में आने वाला है BJP का तूफान…”, किस आधार पर दावा कर रहे हैं प्रशांत किशोर?

16 विधानसभा क्षेत्रों में वामपंथियों की उम्मीदवारों की सूची एक नजर में-

कूचबिहार- नीतीश चंद्र बर्मन
जलपाईगुड़ी- देवराज बर्मन
बालुरघाट-जयदेव फैसला
कृष्णानगर-एसएम सादी
दमदम – सुजन चक्रवर्ती
जादवपुर- सृजन भट्टाचार्य
कोलकाता दक्षिण- सायरा शाह हलीम
हावड़ा- सब्यसाची चक्रवर्ती
श्रीरामपुर-दिस्पिता धार
हुगली – मनोदीप घोष
तामलुक- सायन बनर्जी
मेदिनीपुर- बिप्लब भट्ट
बांकुरा- नीलांजन दासगुप्ता
बिष्णुपुर-शीतल कैवर्त्य
बर्दवान पूर्व – नीरव खान
आसनसोल – जहांआरा खान

ज़रूर पढ़ें