Lok Sabha Election 2024: 20 साल में तीन गुना बढ़े करोड़पति उम्मीदवार, इस साल कितनी है ये संख्या, देखें आंकड़े
Lok Sabha Election 2024: देश में होने सभी चुनावों में लगातार पैसों का खेल बढ़ता ही जा रहा है. चुनावी खर्च के रूप में भी और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अमीरी के रूप में भी. आंकड़ों पर नजर डाले तो अब से 20 साल पहले 2004 के लोकसभा चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या केवल 10 फिसदी थी. लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या 28 प्रतिशत है. बताते चलें कि ये आंकड़ा केवल पहले चरण के हैं. इसमें ये भी सामने आया है कि अमीर नेताओं के पास अचल से ज्यादा चल संपत्ति है. देश भर के 10 सबसे अमीर उम्मीदवारों की कुल चल संपत्ति 1815 करोड़ है. यह उनकी कुल अचल संपत्ति (815 करोड़) के दोगुने से भी ज्यादा है.
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा जारी किए आंकड़ों के आधार पर बिजनेस स्टैंडर्ड ने यह जानकारी निकाली है. विश्लेषण में पिछले चुनावों में देशभर में 10 अमीर उम्मीदवारों की चल संपत्तियों के औसत मूल्य की भी जांच की गयी, जिनमें गिरावट देखी गई है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: BSP ने किया अपने 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, जानें किसे किस सीट पर बनाया प्रत्याशी
लगातार बढ़ रहे हैं करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या
2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण में औसत आधार पर 10 सबसे अमीर उम्मीदवारों की संपत्ति में चल संपत्ति का हिस्सा 46%, जबकि 2019 में यह 55% और 2014 में 93% था. वहीं, टॉप 10 उम्मीदवारों की संपत्ति का कुल मूल्य 2024 में अब तक (पहले चरण) 68%, 2019 में 49% और 2014 में 95% था. आंकड़ों के विश्लेषण से यह भी पता चलता है कि पिछले 20 सालों में चुनावों में अमीर उम्मीदवार बढ़े हैं. 2004 में लगभग 10% उम्मीदवार करोड़पति थे, जो 2009 में 16%, 2014 में 27 प्रतिशत और 2019 में 29% तक पहुंच गए. पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की सूची से पता चलता है कि 28% करोड़पति हैं.
28 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति
एडीआर के मुताबिक, पहले चरण में लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे लगभग 28 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिनकी संपत्ति 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 4.51 करोड़ रुपये है. चुनावी हलफनामों के विश्लेषण से सामने आया कि प्रमुख दलों में, RJD के सभी चार उम्मीदवारों, AIADMK के 36 में से 35 उम्मीदवारों, DMK के 22 में से 21 उम्मीदवारों, BJP के 77 में से 69 उम्मीदवारों ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है। इसके अलावा कांग्रेस के 56 में से 49 उम्मीदवार और TMC के 5 में से चार उम्मीदवार करोड़पति हैं। BSP की ओर से 86 उम्मीदवारों को उतारा गया है और इनमें से 18 के पास 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.
चुनाव में कितना खर्च कर सकते हैं प्रत्याशी
चुनाव में एक दल कितने रुपये खर्च कर सकता है, इसकी तो कोई सीमा नहीं है लेकिन लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए यह रकम 95 लाख रुपये तय की गई है. इसी तरह विधानसभा चुनाव में एक प्रत्याशी 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकता है. कुछ छोटे राज्यों और UTs में खर्च की सीमा 75 लाख रुपये (लोकसभा चुनाव) और 28 लाख रुपये (विधानसभा चुनाव) तय की गई है. लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले खर्च की सीमा चुनाव आयोग समय-समय पर बढ़ाता रहा है.