Lok Sabha Election 2024: सैम पित्रोदा के बयान पर पीएम मोदी बोले- ‘वो विरासत टैक्ट लगाएंगे, कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी, बाद भी’

Lok Sabha Election 2024: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भाजपा ने जब मुझे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था, तब अंबिकापुर में ही आपने लाल किला बनाया था.
Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ में तीन सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं वोटिंग से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा में विजय संकल्प शंखनाद महारैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा- ‘आज अंबिकापुर क्षेत्र फिर वही आशीर्वाद दे रहा है-फिर एक बार मोदी सरकार.’

पीएम मोदी ने आगे कहा- ‘भाजपा ने जब मुझे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था, तब अंबिकापुर में ही आपने लाल किला बनाया था. कांग्रेस की टोली ने उस समय मुझ पर हमला बोल दिया था, बात का बवंडर बना दिया था. लेकिन मोदी लाल किले पर पहुंचा और राष्ट्र के नाम संदेश दिया. जब मैं विकसित भारत कहता हूं, तो कांग्रेस वालों का और दुनिया में बैठी कुछ ताकतों का माथा गरम हो जाता है.’

कुछ ताकतों की दुकान बंद हो जाएगी- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा- ‘अगर भारत शक्तिशाली हो गया, तो कुछ ताकतों का खेल बिगड़ जाएगा. अगर भारत आत्मनिर्भर बन गया, तो कुछ ताकतों की दुकान बंद हो जाएगी. इसलिए वो भारत में कांग्रेस और इंडी गठबंधन की कमजोर सरकार चाहते हैं. कुछ महीने पहले मैंने आपसे छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का भ्रष्टाचारी पंजा हटाने के लिए आशीर्वाद मांगा था, आपने मेरी बात का मान रखा और भ्रष्टाचारी पंजे को प्रदेश से साफ कर दिया.’

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Case: सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ तेज हुआ विरोध, अब AAP के डॉक्टर्स विंग ने किया प्रदर्शन

उन्होंने कहा- ‘शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार ने कुछ समय पहले कहा था कि मिडिल क्लास पर और ज्यादा टैक्स लगाना चाहिए. अब ये लोग इससे भी एक कदम और आगे बढ़ गए हैं. अब कांग्रेस का कहना है कि वो Inheritance Tax लगाएगी, माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी. आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी. कांग्रेस का पंजा वो भी आपसे लूट लेगा. कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी और बाद भी.’

ज़रूर पढ़ें