“बंगाल में आने वाला है BJP का तूफान…”, किस आधार पर दावा कर रहे हैं प्रशांत किशोर?
Lok Sabha Election 2024: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बंगाल में बीजेपी के तूफान की भविष्यवाणी की है. उनके विश्लेषण पर आमतौर पर लोग विश्वास करते हैं. अब तक उन्होंने जो कहा वही पिछले कुछ सालों में हुआ…इस बार उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी निराश हो जाएंगी. बीजेपी प्रचंड जीत की ओर अग्रसर है. प्रशांत किशोर ने कहा, ‘मैं अनुमान लगा रहा हूं कि भाजपा हर मायने में बंगाल में टीएमसी से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रही है.”
बंगाल में बीजेपी बड़ा कमबैक करने जा रही है: प्रशांत किशोर
एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा, “मैं कोई भविष्यवाणी नहीं करना चाहता, लेकिन मैं देख रहा हूं कि बीजेपी टीएससी से बहुत अच्छा कर रही है. हमें बंगाल से भाजपा के पक्ष में बड़ा चौंकाने वाला रिजल्ट आने के लिए तैयार रहना चाहिए. बीजेपी पश्चिम बंगाल में लोकसभा सीट के मामले में सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. जब मैं ऐसा कहता हूं तो कुछ लोग कहते हैं कि मैं भाजपा का एजेंट हूं. अगर मैं ऐसा नहीं कहता हूं तो मैं एक प्रोफेशनल के रूप में ईमानदार नहीं हूं.”
लोकसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर ने कहा, “मैं कोई भाजपा का प्रवक्ता नहीं हूं, लेकिन यह तथ्य है. पश्चिम बंगाल के बहुत से लोग कहते हैं कि मैं भाजपा एजेंट हूं, लेकिन आप रिजल्ट देखिएगा. मैं देख रहा हूं कि भाजपा बंगाल में बहुत बड़ा कमबैक करने जा रही है. मैं देख रहा हूं कि यह पश्चिम बंगाल में टीएमसी के लिए बेहद कठिन समय है.”
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: भतीजे चिराग को तरजीह मिलने से क्या नाराज हैं चाचा पारस? बिहार में सीट शेयरिंग पर कब बनेगी बात?
प्रशांत के दावे के पीछे ये आधार
प्रशांत किशोर ये दावा हवा में नहीं कर रहे हैं. इसके पीछे एक गणित है. इसे ऐसे जानिए…कहा जाता है कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी बंगाल में इतिहास रचने को तैयार की थी. लेकिन पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर व्यक्तिगत हमला करना पार्टी को भारी पड़ गया और बिल्कुल अंतिम समय में बाजी पलट गई थी. उस वक्त पीएम मोदी ने कहा था कि दीदी ओ दीदी…इसके बाद टीएमसी ने इसे मां-माटी और मानुष के अपमान का मामला बना दिया और देखते ही देखते बीजेपी पर टीएमसी भारी पड़ गई. इस बार बीजेपी ने रणनीति बदल दी है. ममता को पर्सनल टारगेट नहीं किया जा रहा है.अनंत राय राजबंशी समुदाय से आते हैं. मतुआ के बाद ये पश्चिम बंगाल का दूसरा सबसे बड़ा अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय है. अनंत राय को उम्मीदवार बनाने से बीजेपी का वोट बैंक मजबूत हुआ है.