Lok Sabha Election 2024: BJP से गठबंधन पर जयंत चौधरी बोले- ‘किस मुंह से इनकार करूं, पीएम मोदी समझते हैं देश की मूलभावना’

Lok Sabha Election 2024: RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि ये बहुत बड़ा दिन है. मेरे लिए भावुक और यादगार पल है.
Jayant Chaudhary Join NDA

आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी (फोटो- सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election 2024: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया है. इस फैसले का ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए किया. इसके बाद आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए उनका धन्यवाद किया. उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन करने से जुड़े सवाल पर भी पहली बार जवाब दिया है.

एनडीए में शामिल होने की बात पर RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, “कोई कसर रहती है. आज मैं किस मुंह से इंकार करूं.” वहीं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के फैसले पर कहा, ‘ये बहुत बड़ा दिन है. मेरे लिए भावुक और यादगार पल है. मैं राष्ट्रपति, भारत सरकार और विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं. इससे बहुत बड़ा संदेश पूरे देश में गया है.’

आरएलडी प्रमुख ने आगे कहा, ‘देश की भावनाएं सरकार के इस फैसले से जुड़ी हैं. मोदी जी ने साबित किया है कि वे देश की मूलभावना को समझते हैं. जो आजतक पूर्व की सरकार नहीं कर पाई वे फैसला नरेंद्र मोदी ने लिया है.’ इससे पहले जयंत चौधरी ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा “दिल जीत लिया!”

देश कभी भूला नहीं सकता- RLD

वहीं आरएलडी ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा, ”किसान मसीहा’ चौधरी चरण सिंह जी को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार. यह सम्मान चौधरी साहब को ही नहीं बल्कि उन समस्त शोषित वर्ग को समर्पित है, जिनके कल्याण हेतु वे संघर्षरत रहे.’

ये भी पढ़ें: Bharat Ratna: चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने के फैसले पर सोनिया गांधी बोलीं- ‘इसका स्वागत करती हूं’

आरएलडी ने अपने इस पोस्ट में आगे लिखा, ‘देश के एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री जिनके निर्णयों से किसानों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन हुए एवं देश की आर्थिक सशक्तिकरण में अपना योगदान देने हेतु सशक्त हो सके आज देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है. यह सम्मान राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान के लिए है. जिसे देश कभी भूला नहीं सकता.’

ज़रूर पढ़ें