रोहतक सीट पर BJP रणदीप हुड्डा पर खेल सकती है दांव, दीपेंद्र हुड्डा बोले- उनकी टिकट ही पक्की नहीं, तो…
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. बीजेपी ने हाल ही में 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में कई नए चेहरों को भी मौका दिया गया तो कई मौजूदा सांसदों का टिकट भी कटा. अब चर्चा है कि एक्टर रणदीप हुड्डा रोहतक से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.
इस बीच कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने रणदीप हुड्डा पर तंज कसा है. रणदीप हुड्डा के रोहतक से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की खबरों पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, “वे उम्मीदवार का ही फैसला नहीं कर पा रहे. भाजपा से जो लोग टिकट लेने के लिए लाइन में हैं, उनकी टिकट ही सुनिश्चित नहीं है, वे काम क्या कराएंगे. ”
#WATCH झज्जर: रणदीप हुड्डा के रोहतक से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की खबरों पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "वे उम्मीदवार का ही फैसला नहीं कर पा रहे। भाजपा से जो लोग टिकट लेने के लिए लाइन में हैं, उनकी टिकट ही सुनिश्चित नहीं है, वे काम क्या कराएंगे।" pic.twitter.com/iWahHyX7tr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
दीपेंद्र को टक्कर दे सकते हैं रणदीप
कहा जा रहा है कि रणदीप हुड्डा हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को टक्कर दे सकते हैं.कांग्रेस से दीपेंद्र को टिकट मिलने की पूरी संभावना है. इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है. अब जब राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हुई है कि बीजेपी रोहतक से रणदीप को मैदान में उतार सकती है तो दीपेंद्र हुड्डा ने रिएक्शन दिया है.
रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा की मजबूत दावेदारी!
बता दें कि दीपेंद्र हुड्डा की रोहतक से मजबूत दावेदारी मानी जाती है. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बाद भी दीपेंद्र ने बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा को कड़ी टक्कर दी थी. इस बार दीपेंद्र और भी ज्यादा मेहनत करते नजर आ रहे हैं. पिछले 1 साल से दीपेंद्र लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं. वह यहां लगातार रैलियां और बैठकें कर रहे हैं. हालांकि, पिछले चुनाव में दीपेंद्र हार गए थे.