Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी के बयान पर भड़कीं स्मृति ईरानी, कहा- ’15 साल हमने निकम्मे सांसद को ढोया, ये अमेठी की वफादारी पर उठाते हैं सवाल’
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जुबानी हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री ने वायनाड में राहुल गांधी द्वारा वायनाड में दिए गए एक बयान को आधार बनाकर आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता ने अमेठी की वफादारी पर सवाल उठाया है. उन्होंने अब शुक्रवार को अमेठी में कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार किया है.
अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, ‘जिस दिन राहुल गांधी ने अपना नामांकन भरा उन्होंने लिख कर घोषित कर दिया, ‘वायनाड मेरा परिवार है’. राहुल गांधी से पूछा गया कि आप वायनाड से चुनाव क्यों लड़ रहे हैं, राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड के लोग ज्यादा वफादार हैं.’
केंद्रीय मंत्री और अमेठी से वर्तमान सांसद ने कहा, ’15 साल हमने निकम्मे सांसद को ढोया, जिसने काम नहीं किया, जो जीतने के बाद भी गायब रहा और अब अमेठी की वफादारी पर ये सवाल उठाते हैं. मैंने लोगों को रंग बदलते हुए देखा है, परिवार बदलते हुए पहली बार राहुल गांधी को देखा है.’
#WATCH उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, “…जिस दिन राहुल गांधी ने अपना नामांकन भरा उन्होंने लिख कर घोषित कर दिया, ‘वायनाड मेरा परिवार है’… राहुल गांधी से पूछा गया कि आप वायनाड से चुनाव क्यों लड़ रहे हैं, राहुल गांधी ने कहा कि… pic.twitter.com/bEC8ggQFV7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
चार दिनों के अमेठी दौरे पर बीजेपी उम्मीदवार
गौरतलब है कि स्मृति ईरानी ने यह बयान अपने अमेठी दौरे पर दिया है. वह चार दिनों के अमेठी दौरे पर हैं. इस दौरान वह बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर वोट मांग रही हैं. चुनाव प्रचार के दौरान शुक्रवार को उन्होंने एक छोटी जनसभा को संबोधित किया. तब उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर जुबानी हमला बोला है.
ये भी पढ़ें: Rameshwaram Cafe Blast Case: रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में NIA को बड़ी सफलता, अब तक दो आतंकी गिरफ्तार
बता दें कि बीते दिनों राहुल गांधी से वायनाड से चुनाव लड़ने पर जवाब सवाल पूछा गया था तब उन्होंने कहा था कि वायनाड के लोग वफादार होते हैं. अब केंद्रीय मंत्री ने उनके इसी बयान को मुद्दा बनाया है. बता दें कि अमेठी सीट गांधी परिवार का गढ़ रही है लेकिन अभी तक कांग्रेस ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है.