BJP के संकल्प पत्र पर केजरीवाल ने लगाए आरोप , बोले- झूठ का पुलिंदा है भाजपा का मैनिफेस्टो

Delhi Election: भाजपा संकल्प पत्र पर आप के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र झूठ का पुलिंदा है. उसमें एक भी लाइन इस बारे में नहीं थी कि दिल्ली की कानून व्यवस्था कैसे सुधारेंगे.
Arvind Kejriwal

दिल्ली का चुनाव AAP और BJP के बीच- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनावको लेकर शुक्रवार को भाजपा ने अपने संकल्प पत्र का पहला हिस्सा जारी किया है. जिसमें उन्होंने कई बड़े वादे दिल्ली वासियों को किया है. अब भाजपा संकल्प पत्र पर आप के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र झूठ का पुलिंदा है. उसमें एक भी लाइन इस बारे में नहीं थी कि दिल्ली की कानून व्यवस्था कैसे सुधारेंगे.

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में सिर्फ एक ही लाइन थी कि केजरीवाल जो काम कर रहा है, उससे सीखकर हम भी काम करेंगे.

महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए बॉलीवुड स्टार्स से लेकर राजनेता तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इसी बीच अब यह खबर भी सामने आ रही है कि संगम में डुबकी लगाने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा महाकुंभ में हिस्सा लेने जा सकते हैं. दोनों नेता कांग्रेस के सेवादल के शिविर में जाएंगे. सेवादल से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया- राहुल के कार्यक्रम का शेड्यूल अभी नहीं आया है. वे संगम में स्नान करेंगे और साधु-संतों से मिलकर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत की विवादित फिल्म ‘इमरजेंसी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. कई महीनों तक रिलीज के टाले जाने और विवादों से घिरे रहने के बाद आज फिल्म ‘इमरजेंसी’ को देश भर में रिलीज की गई है. मगर पंजाब में इस फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है. कई संगठन इसके विरोध में उतर आए हैं.

अमृतसर और मोहाली में PVR सिनेमाघरों के बाहर सिख संगठनों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. फिलहाल कहीं भी फिल्म नहीं दिखाई जा रही है.

वहीं आज पीएम मोदी ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ का उद्घाटन करेंगे. इसका आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम में किया जा रहा है. सुबह 10.30 बजे PM मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम 17 जनवरी से 22 जनवरी चक चलेगा. यह भारत का सबसे बड़ा मोबिलिटी एक्सपो है. इसमें 100 से ज्यादा नए मॉडल पेश होंगे. देश व दुनिया की 100 से ज्यादा कंपनियां इसमें शामिल होंगी.

1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें