प्रयागराज महाकुंभ में लगी आग पर पाया गया काबू, कई टेंट जलकर राख, मौके पर पहुंचे सीएम योगी

आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच स्थित क्षेत्र में लगी, जो महाकुंभ मेला क्षेत्र का हिस्सा है. आग लगने के बाद पूरे मेला क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. लोग डर के मारे आग वाले इलाके से भागते हुए सुरक्षित स्थानों तक पहुंचे.

Kumbh Mela Fire: महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज के सेक्टर 19 में एक बड़ी आग की घटना सामने आई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 2-3 सिलेंडर में ब्लास्ट होने से आग लगी थी. आग बहुत तेजी से फैली और आसपास के कई टेंट्स को अपने चपेट में ले लिया. हालांकि, दमकल विभाग की गाड़ियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया है. घटनास्थल पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे. उन्होंने खुद स्थिति का जायजा लिया.

सिलेंडर ब्लास्ट से आग लगने की आशंका

जानकारी के अनुसार, आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच स्थित क्षेत्र में लगी, जो महाकुंभ मेला क्षेत्र का हिस्सा है. आग लगने के बाद पूरे मेला क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. लोग डर के मारे आग वाले इलाके से भागते हुए सुरक्षित स्थानों तक पहुंचे. पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें सक्रिय हो गईं और आग से प्रभावित इलाके को खाली करवाया गया, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके. सुरक्षा बल लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के प्रयास में अब भी जुटे हुए हैं.

दमकल विभाग और प्रशासन की कार्रवाई

आग को काबू करने के लिए दमकल की छह गाड़ियां घटनास्थल पर तैनात की गई थी. पुलिस के आधिकारिक बयान में किसी तरह की कैजुअल्टी रिपोर्ट नहीं हुई है.

आज महाकुंभ का 7वां दिन है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक महाकुंभ में 7.72 करोड़ श्रद्धालुों ने संगम में स्नान किया है. वहीं आज मेला क्षेत्र के सेक्टर-6 में एक नवजात का शव मिला है. ये शव तब मिला जब मेला क्षेत्र 6 में बालू को JCB से बराबर किया जा रहा था. तभी लाल कपड़े में लपेटा नवजात लड़के का शव प्रशासन को मिला.

शव मिलने के बाद काम रोक दिया गया. पुलिस के मुताबिक, शव करीब 10 दिन पुराना है. वहीं, बीती रात महाकुंभ में बम की सूचना से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बता दें, आज CM योगी करीब 5 घंटे महाकुंभ में रहेंगे. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी महाकुंभ में दिव्य प्रेम सेवा मिशन की संगोष्ठी में शामिल होंगे. वह परिवार के साथ 6 दिन अवधेशानंद गिरि के शिविर में रहेंगे.

1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें