Maharashtra Cabinet Expansion: फडणवीस सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार, 39 मंत्रियों ने ली शपथ
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट का रविवार को विस्तार हुआ. नागपुर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में महायुति के 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके पहले, महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन राजभवन पहुंचे, जहां महाराष्ट्र सरकार के नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इस दौरान बीजेपी के 19, शिवसेना के 11 और एनसीपी के 9 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया.
महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले ने राजभवन में राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं आशीष शेलार ने भी मंत्री पद की शपथ ली. मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष शेलार को जय शाह का करीबी माना जाता है.
चंद्रकांत पाटिल बने कैबिनेट मंत्री
भाजपा नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल, चंद्रकांत पाटिल ने राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ, भाजपा नेता गिरीश महाजन, शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. शिवसेना नेता शंभूराज देसाई, एनसीपी नेता अदिति तटकरे ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. शिवसेना नेता संजय शिरसाट और भाजपा नेता नितेश राणे ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
पंकजा मुंडे ने मंत्री पद की शपथ ली
शिवसेना नेता उदय सामंत ने मंत्री पद की शपथ ली. भाजपा नेता पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने मंत्री के रूप में शपथ ली. पंकजा मुंडे साल 2014 से 2019 तक मंत्री रह चुकी हैं. इस वक्त वह विधान परिषद की सदस्य हैं. वहीं भाजपा नेता गणेश नाइक, शिवसेना नेता दादाजी दगडू भुसे, संजय राठौड़ और भाजपा नेता धनंजय मुंडे ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने संसद में नेहरू-इंदिरा पर साधा था निशाना, Jairam Ramesh बोले- आज के बारे में बताएं प्रधानमंत्री
वहीं शपथ ग्रहण समारोह से कुछ देर पहले ही शिवसेना विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बताया जा रहा है कि भोंडेकर कैबिनेट में शामिल नहीं किए जाने से नाराज थे.