Maharashtra Politics: मुख्यमंत्री पद को लेकर शिंदे का बड़ा बयान, बोले- जनता के विश्वास को बनाए रखना है
एकनाथ शिंदे
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ऐतिहासिक नतीजों के बाद सियासी हलचल तेज़ हो गई है. मुख्यमंत्री के पद को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच, कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महत्वपूर्ण बयान दिया है. सतारा में शिंदे ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा. उन्होंने कहा, “मैंने पहले ही बीजेपी को बिना शर्त समर्थन दिया है और उनके हर फैसले का पालन करूंगा.” इसके साथ ही शिंदे ने यह भी बताया कि इस सवाल पर अंतिम निर्णय जल्द लिया जाएगा.
सेहत खराब हो गई थी- शिंदे
शिंदे ने अपनी तबीयत को लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चुनावी व्यस्तताओं के कारण उनकी सेहत खराब हो गई थी, लेकिन अब वह पूरी तरह ठीक हैं. उन्होंने कहा, “मैंने पिछले 2.5 सालों में कभी छुट्टी नहीं ली, लोग मुझसे लगातार मिलते रहे, जिसके कारण थकावट हुई. अब मैं आराम करने गांव आया हूं.”
यह भी पढ़ें: “कम से कम 3 बच्चे होने चाहिए…”, घटती जनसंख्या को लेकर क्यों चिंतित हैं मोहन भागवत?
जनता के विश्वास का सम्मान जरूरी
मुख्यमंत्री शिंदे ने आगे कहा कि जनता ने हमें विश्वास के साथ चुना है और इस विश्वास को बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा, “हमारी सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों को इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा.” शिंदे ने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद का फैसला ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है, क्योंकि जनता ने हमें अपने वादों को पूरा करने के लिए चुना है.
महायुति सरकार की एकता पर जोर
शिंदे ने महायुति सरकार की एकता पर जोर दिया और कहा कि तीनों सहयोगी दलों के बीच तालमेल है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “जनता ने हमें ऐतिहासिक जनादेश दिया है, और विपक्ष अब ईवीएम पर सवाल उठाने के अलावा कुछ नहीं कर पा रहा है.” मुख्यमंत्री शिंदे ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पद के बारे में निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह लेंगे, और शिवसेना उनके फैसले का पूरी तरह समर्थन करेगी.