पश्चिम बंगाल की सीएम Mamata Banerjee के माथे पर लगी गंभीर चोट, SSKM अस्पताल में भर्ती, टीएमसी ने दी जानकारी

Mamata Banerjee: फिलहाल, उन्हें इलाज के लिए कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Mamata Banerjee

सीएम ममता बनर्जी

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी चोटिल हो गई हैं. टीएमसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई है. टीएमसी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा ‘‘हमारी अध्यक्ष ममता बनर्जी को बड़ी चोट लगी है. कृपया उनके लिए प्रार्थना करें.’’  पार्टी ने बनर्जी के माथे से खून बहने की तस्वीरों को पोस्ट किया है.

फिलहाल, ममता बनर्जी को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल के वुडबर्न ब्लॉक से ट्रॉमा केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. तृणमूल प्रमुख बनर्जी को चोट कैसे लगी, इसकी विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ें: 2019 से लेकर 2024 तक…किस पार्टी को Electoral Bonds से मिले कितने पैसे? EC ने जारी किया सारा डेटा, यहां देखें लिस्ट

इसके पहले, जनवरी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं थीं. इस हादसे में उनके सिर पर चोट आई थी. दरअसल, दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में कार को रोकना पड़ा और तेज झटका लगने की वजह से ममता को चोट आई थी.

ममता बनर्जी बर्धमान से कोलकाता जा रही थीं. सीएम के काफिले के सामने दूसरी कार आ जाने की वजह से अचानक ब्रेक लगाना पड़ा. इस वजह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के माथे पर चोट आई थी. मुख्यमंत्री एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के लिए कोलकाता से 102 किमी दूर पूर्व बर्धमान गई थीं. बैठक के बाद लौटते समय यह हादसा हुआ.

ज़रूर पढ़ें