गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 17 लोग जिंदा जले, कई घायल

आग इतनी जोरदार थी कि फैक्ट्री की छत टूटकर गिर पड़ी, जिससे बचाव में दिक्कत हुई और वहां हंगामा मच गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. घायलों को पास के अस्पताल में भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग

पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Banaskantha Fire: गुजरात के बनासकांठा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर को भीषण आग लग गई. इस हादसे में 17 लोग जिंदा जल गए और कई मजदूर घायल हो गए. कहा जा रहा है कि आग बॉयलर फटने की वजह से लगी.

आग इतनी जोरदार थी कि फैक्ट्री की छत टूटकर गिर पड़ी, जिससे बचाव में दिक्कत हुई. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझा दी है. घायलों को पास के अस्पताल में भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर है और जांच कर रही है. अभी ये पता लगाया जा रहा है कि आग कैसे लगी.

पुलिस ने क्या कहा?

डीसा ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि विस्फोट से फैक्ट्री का एक हिस्सा पूरी तरह तबाह हो गया है. मलबे में अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: नोएडा सेक्टर 18 की बिल्डिंग में लगी भीषण आग,  लोगों ने कूद कर बचाई जान, देखें VIDEO

फैक्ट्री मालिक फरार

यह पटाखा फैक्ट्री ‘दीपक ट्रेडर्स’ के नाम से चल रहा था. हादसे के बाद से फैक्ट्री का मालिक लापता है. मौके पर डीएम माहिर पटेल भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. प्रशासन यह जांच कर रहा है कि क्या इस फैक्ट्री के पास पटाखे बनाने का वैध लाइसेंस था या नहीं. वहीं, डीसा की उपमंडल मजिस्ट्रेट नेहा पांचाल ने बताया कि धमाके से फैक्ट्री का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें कई मजदूर दब गए. मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है. हादसे की जांच शुरू हो गई है और प्रशासन ने पीड़ितों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

ज़रूर पढ़ें