नोएडा सेक्टर 18 की बिल्डिंग में लगी भीषण आग,  लोगों ने कूद कर बचाई जान, देखें VIDEO

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. फायरकर्मी पूरी ताकत के साथ आग बुझाने में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि कुछ लोग बिल्डिंग के अंदर फंस गए थे. फायर फाइटर्स उन्हें सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
Noida Fire

कृष्ण अपरा प्लाजा के ग्राउंड फ्लोर में लगी भीषण आग

Noida Fire: नोएडा के सेक्टर 18 में मंगलवार को एक बड़ी कमर्शियल बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि बेसमेंट से शुरू होकर यह पहली और दूसरी मंजिल तक फैल गई. इस हादसे में 7 लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग बिल्डिंग की खिड़कियों से रस्सी के सहारे लटककर अपनी जान बचाते नजर आ रहे हैं.

कैसे लगी आग?

जानकारी के मुताबिक, आग सबसे पहले बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी. वहां से लपटें ऊपर की ओर बढ़ीं और देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग धुएं और आग की चपेट में आ गई. आग की वजह से बेसमेंट में काम कर रहे कुछ लोग डर गए और ऊपरी मंजिलों की ओर भागे. कई लोग छत पर चढ़ गए, जबकि कुछ ने रस्सी का सहारा लेकर बिल्डिंग से बाहर निकलने की कोशिश की. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आग लगने का कारण क्या था.

यह भी पढ़ें: रेप के दोषी पादरी Bajinder Singh को उम्रकैद की सजा, मोहाली कोर्ट का बड़ा फैसला

मौके पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौजूद

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. फायरकर्मी पूरी ताकत के साथ आग बुझाने में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि कुछ लोग बिल्डिंग के अंदर फंस गए थे. फायर फाइटर्स उन्हें सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहे हैं. आग ऊपरी मंजिलों तक पहुंच चुकी है, जिससे बचाव कार्य में मुश्किल हो रही है.

घायलों को कैलाश अस्पताल में कराया गया भर्ती

इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सेक्टर-27 के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, इनमें से 3 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों को तुरंत मेडिकल मदद दी जा रही है.

फिलहाल प्रशासन की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. स्थानीय लोग और दुकानदार इस हादसे से परेशान हैं और सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं. गर्मी शुरू होते ही नोएडा और आसपास के इलाकों में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं.

ज़रूर पढ़ें