प्रोफेसर बनी दुल्हन , स्टूडेंट ने किया सिंदूरदान…वायरल वीडियो पर मचा बवाल
Viral Video: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे राज्य में हड़कंप मचा दिया है. इस वीडियो में एक महिला प्रोफेसर और उनके स्टूडेंट की शादी का दृश्य दिखाई दे रहा है, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि दोनों के बीच कोई वास्तविक विवाह हुआ है. लेकिन, क्या वाकई यह एक शादी थी या कुछ और?
बंगाली विवाह की परंपरा के अनुसार शादी
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला प्रोफेसर दुल्हन के रूप में सजी हुई हैं. उनके सामने खड़ा स्टूडेंट हिंदू बंगाली विवाह की परंपरा के अनुसार सिंदूरदान की रस्म अदा कर रहा है, यानी वह प्रोफेसर की मांग में सिंदूर भर रहा है. इस रस्म के दौरान दोनों खुश नजर आ रहे हैं और अन्य लोग इसे अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर रहे हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. इसने न सिर्फ स्थानीय लोगों बल्कि सोशल मीडिया यूज़र्स को भी चौंका दिया. लोगों का कहना है कि प्रोफेसर और स्टूडेंट के बीच कोई निजी संबंध थे. कुछ यूज़र्स ने इसे विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा पर धब्बा भी माना.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के किले में AAP ने जमाई जड़ें, अब तक BJP का नहीं खुला खाता…क्या जंगपुरा की ‘जंग’ जीत पाएंगे सिसोदिया?
विश्वविद्यालय ने दिए जांच के आदेश
अब इस पूरे विवाद को लेकर विश्वविद्यालय ने कार्रवाई की है. जांच के आदेश दिए गए हैं और प्रोफेसर को छुट्टी पर भेज दिया गया है. यूनिवर्सिटी के अधिकारी इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस वीडियो के पीछे क्या वजह थी.
प्रोफेसर ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है. उनका कहना है कि यह एक साइको ड्रामा डेमोस्ट्रेशन था, जिसे क्लास में एक एक्टिंग के तौर पर प्रस्तुत किया गया था. प्रोफेसर का कहना है कि इस वीडियो को गलत तरीके से वायरल किया गया है और अब उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने इस वीडियो को अनावश्यक रूप से गलत तरीके से प्रसारित करने पर शिकायत भी दर्ज करवाई है.
वहीं, यूनिवर्सिटी ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए एक तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. यह समिति प्रोफेसर और स्टूडेंट के बीच की पूरी घटना की जांच करेगी और सही तथ्य सामने लाएगी.