पति की हत्या कर सीमेंट में छिपा दिया शव…मेरठ वाली कातिल मुस्कान की हॉरर स्टोरी दहला देगी!

मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर इलाके की है. मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ राजपूत अपनी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और पांच साल की बेटी के साथ रहते थे. सौरभ की पोस्टिंग लंदन में थी, और वह हाल ही में कुछ दिनों के लिए भारत आए थे.
Meerut Murder Case

सौरभ और मुस्कान की तस्वीर

Meerut Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक पति की हत्या में उसकी पत्नी और उसके प्रेमी का हाथ होने की बात सामने आई है. सौरभ राजपूत नामक व्यक्ति की हत्या के बाद उसके शव को एक प्लास्टिक के ड्रम में डालकर उसे सीमेंट से भर दिया गया, ताकि किसी को शक न हो और लाश को छिपाया जा सके. यह मामला अब पुलिस की गिरफ्त में है और दोनों आरोपी, पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कैसे हुआ खुलासा?

मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर इलाके की है. मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ राजपूत अपनी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और पांच साल की बेटी के साथ यहीं रहते थे. सौरभ की पोस्टिंग लंदन में थी, और वह हाल ही में कुछ दिनों के लिए भारत आए थे. बताया जा रहा है कि सौरभ ने 2016 में लव मैरिज की थी, जिसके बाद उनकी पत्नी मुस्कान और उनके परिवार के बीच मतभेद बढ़ गए थे.

4 मार्च को जब सौरभ मेरठ पहुंचे, तो मुस्कान ने मोहल्ले वालों को बताया कि वह और सौरभ हिमाचल प्रदेश घूमने जा रहे हैं. इसके बाद घर का ताला बंद कर दिया गया और किसी ने भी मुस्कान और सौरभ को नहीं देखा.

जब सौरभ और मुस्कान के लापता होने पर मोहल्ले में लोग सवाल उठाने लगे, तो मुस्कान ने अपनी मां को पूरी घटना बताई. उसने बताया कि उसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की थी. इस जानकारी के बाद मुस्कान की मां ने पुलिस को सूचित किया.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने जब मुस्कान और साहिल से पूछताछ की, तो दोनों ने हत्या की बात कबूल की. पुलिस ने बताया कि 4 मार्च को साहिल ने मुस्कान के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की और शव को टुकड़ों में काटकर एक प्लास्टिक के ड्रम में रख दिया. फिर उस ड्रम में सीमेंट का घोल भर दिया, जिससे लाश सीमेंट में सिमट गई और छिपाई जा सकी.

जब पुलिस ने शव की तलाश शुरू की, तो ड्रम को खोलने में कठिनाई हुई. सीमेंट की सख्त परत के कारण शव बाहर नहीं आ सका. इसके बाद पुलिस ने ड्रम को पोस्टमार्टम हाउस भेजा, जहां उसे काटकर शव निकाला गया. यह सब देखकर पुलिस और आसपास के लोग हैरान रह गए.

यह भी पढ़ें: 1900 डिग्री तापमान, 7 मिनट तक ब्लैकआउट…हर चुनौती को मात देकर धरती पर ऐसे लौटीं सुनीता विलियम्स

परिवार में तनाव

जानकारी के मुताबिक, सौरभ और मुस्कान के रिश्तों में तनाव चल रहा था. कुछ समय पहले तक सौरभ की पोस्टिंग लंदन में थी, लेकिन जैसे ही वह भारत लौटे, मुस्कान के साथ उनके विवाद बढ़ गए. 2016 में लव मैरिज करने के बाद दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी. मुस्कान और साहिल के बीच यह संबंध काफी समय से थे. मुस्कान ने सौरभ की हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए यह खौ़फनाक तरीका अपनाया था.

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने कहा कि पुलिस को घटना के बारे में सूचना मिली और मामले की जांच शुरू की गई. पूछताछ के दौरान मुस्कान और साहिल ने हत्या की बात कबूल की और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. अब सौरभ का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है, और इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस पूरे मामले ने न केवल मेरठ बल्कि पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है.

ज़रूर पढ़ें